Translate Your Language :

Home » देश-विदेश » Barabanki News : कार्तिक पूर्णिमा मेला की तैयारियों का डीएम व एसपी ने किया भौतिक निरीक्षण

Barabanki News : कार्तिक पूर्णिमा मेला की तैयारियों का डीएम व एसपी ने किया भौतिक निरीक्षण

Barabanki News : कार्तिक पूर्णिमा मेला की तैयारियों का डीएम व एसपी ने किया भौतिक निरीक्षण
Facebook
X
WhatsApp

लोकेशन : बाराबंकी
रिपोर्टर : रोहित कुमार 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Barabanki News : कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तहसील सिरौली गौसपुर में आयोजित श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के पारंपरिक मेला की तैयारियों का जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने भौतिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा मानकों, भीड़ नियंत्रण, प्रवेश-निकास द्वारों की सुरक्षा, विद्युत व्यवस्था, यातायात, स्वच्छता और श्रद्धालुओं एवं पशुओं के लिए पेयजल की उपलब्धता का विस्तृत अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है और मेला क्षेत्र को सेक्टरवार विभाजित कर सफाई कर्मियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी सुनिश्चित करने और किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पशु मेला स्थल पर पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सकीय सुविधा एवं पशु चिकित्सक की ड्यूटी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही मंदिर परिसर और अभरण क्षेत्र में स्वच्छता, बैरिकेडिंग और सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने पर बल दिया।

पुलिस अधीक्षक ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की समीक्षा करते हुए मुख्य प्रवेश द्वारों और अभरण क्षेत्र में बैरिकेडिंग को मजबूत करने और गोताखोरों की टीम तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात पुलिस को रूट डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम सिरौली गौसपुर, सीओ रामनगर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, विद्युत विभाग और स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। मेला समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस पारंपरिक मेले में आस-पास के जनपदों और अन्य जिलों से भी लाखों श्रद्धालु आते हैं।

samratnewstv
Author: samratnewstv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें