Translate Your Language :

Home » झारखंड » Godda (Jharkhand) News : बसंतराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

Godda (Jharkhand) News : बसंतराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

Godda (Jharkhand) News : बसंतराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
Facebook
X
WhatsApp

रिपोर्ट : सोनू कुमार
स्थान : बसंतराय (गोड्डा जिला)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Godda (Jharkhand) News : 12 अक्टूबर 2025 की संध्या गश्ती के दौरान, बसंतराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध अंग्रेजी शराब की भारी खेप के साथ गिरफ्तार किया। वह शराब बिहार भेजने की नियत से गोड्डा की ओर जा रहा था।

सूत्रों के अनुसार, लगभग 6:30 बजे सूचना मिली कि डेरमा मोड़ से कुर्मा की ओर जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अवैध शराब ले जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए बसंतराय थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव की निगरानी में लोचनी मोड़ पर चेकिंग लगाई गई। लगभग 7:15 बजे एक लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन BR10AK0153) पर सवार व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस और सशस्त्र बलों की संयुक्त सक्रियता से उसे पकड़ लिया गया।

गिरफ़्तार की गई व्यक्ति की पहचान कामदेव यादव (लगभग 45 वर्ष), पुत्र स्व. चिंतामन यादव, निवासी तिलवाड़ी, थाना धोरैया, जिला बांका (बिहार) के रूप में हुई। आरोपी के काले बैग की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई, जिसमें शामिल हैं:

  • 39 बोतलें रॉयल स्टैग (375 एमएल)

  • 3 बोतलें ब्लेंडर प्राइड (375 एमएल)

  • 3 बोतलें मैक डॉवेल्स (375 एमएल)

  • लाल रंग की अपाची मोटरसाइकिल (BR10AK0153)

जब शराब के वैध कागजात मांगे गए, तो आरोपी उन्हें प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने अवैध शराब को विधिसम्मत रूप से जब्त किया और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू की।

इस छापेमारी दल में पु.अ.नि. दया शंकर पांडेय, आ. मुंशी मुर्मू (सं. 51), और आ. गौतम सोरेन (सं. 263) शामिल थे।

बसंतराय थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव ने कहा:

“अवैध शराब तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। हमारी टीम लगातार सतर्क है और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अभियान चलाती रहेगी।”

स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि ऐसी कार्रवाई से तस्करों में भय व्याप्त होगा तथा समाज में सुरक्षा व शांति बनी रहेगी।

samratnewstv
Author: samratnewstv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें