रिपोर्ट: विशाल कुमार गौतम
स्थान: हरदा, मध्यप्रदेश
Madhya Pradesh News : हरदा जिले में मंगलवार को श्री बजरंग सेना द्वारा गौवंश की सुरक्षा और मुक्तिधाम के पास स्थित कचरा ग्राउंड पर फेंसिंग की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया। संगठन को घंटाघर चौक पर धरने की अनुमति न मिलने के चलते कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुँचे और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
धरना प्रदर्शन की सराहना करते हुए श्री बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हितेश विश्वकर्मा ने कहा,
“गौमाता की सेवा और सुरक्षा हमारा सर्वोच्च धर्म है। श्री उमेश प्रजापति एवं उनकी टीम का यह कदम पूरे संगठन के लिए प्रेरणास्रोत है।”
प्रदेशाध्यक्ष श्री उमेश प्रजापति ने धरने का नेतृत्व करते हुए कहा कि हरदा से हंडिया तक नेशनल हाईवे पर सैकड़ों बेसहारा गौवंश खुलेआम घूमते हैं, जिससे न केवल गोवंश की जान खतरे में है, बल्कि आम नागरिक भी दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं।
उन्होंने बताया कि पूर्व में भी संगठन द्वारा कलेक्टर को इस समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कलेक्टर द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन नहीं हो रहा है।
प्रजापति ने नगर पालिका पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मुक्तिधाम के पास स्थित कचरा ग्राउंड में पॉलीथिन और अन्य कचरा फेंका जा रहा है, जिससे निराश्रित गौमाताएं उसे खाकर मर रही हैं। संगठन ने इस स्थल पर तार फेंसिंग की मांग की थी, जो अब तक पूरी नहीं हो सकी है।
धरना स्थल से श्री बजरंग सेना ने मुख्यमंत्री से मांग की कि:
-
बेसहारा गोवंश की सुरक्षा तत्काल सुनिश्चित की जाए,
-
दोषियों पर रासुका के तहत कार्रवाई हो,
-
और सभी निराश्रित गोवंश को गौशालाओं में शीघ्र भिजवाया जाए।
फिलहाल, कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन जारी है और संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगे पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।











