Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » पीलीभीत » Pilibhit News: होली के त्यौहार से बढ़ी पीलीभीत के बाज़ारों में रौनक, रंग और मुखौटों से भरा है बाजार

Pilibhit News: होली के त्यौहार से बढ़ी पीलीभीत के बाज़ारों में रौनक, रंग और मुखौटों से भरा है बाजार

Facebook
X
WhatsApp

Pilibhit News: होली के त्यौहार का रंग जिले के बाजारों में खूब चढ़ रहा है। शहर की सड़कों पर रौनक लौट आई है, और बाजार गुलजार हो गए हैं। इस बार बच्चों के लिए आकर्षक पिचकारियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुखौटे, साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम की तिरंगे वाली टी-शर्ट की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रंगों से सजा बाजार, बच्चों की पसंद बनी चार्जिंग गन पिचकारी
होली के उत्सव को देखते हुए बाजारों में रंग-बिरंगी गुलाल और पिचकारियों की भरमार है। खासतौर पर बच्चों के लिए इस बार नई तकनीक वाली चार्जिंग गन पिचकारी बाजार में छाई हुई है। दुकानदारों का कहना है कि इस साल केसरिया रंग की भी खूब मांग हो रही है।

पीलीभीत को ‘मिनी वृंदावन’ और ‘बांसुरी नगरी’ के नाम से भी जाना जाता है। यहां के मंदिरों में होली उत्सव पूरे हफ्ते तक चलता है, जहां भजन-कीर्तन और संकीर्तन मंडल की प्रस्तुतियां भक्तों को कृष्ण-राधा के दिव्य प्रेम में सराबोर कर देती हैं।

Read More – Pilibhit News: पीलीभीत में फर्जी वीजा के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी, सिख समुदाय के साथ एसपी ने की बैठक

प्रशासन अलर्ट, होली और जुमे की नमाज को लेकर कड़ी निगरानी
होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने के कारण प्रशासन ने जिले को विभिन्न जोन और सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। जिले में कुल 1389 होलिका दहन स्थलों की निगरानी के लिए विशेष टीम बनाई गई है।

धर्मगुरुओं के साथ हुई शांति समिति की बैठक में जुमे की नमाज का समय दोपहर 1:30 बजे से बदलकर 3 बजे कर दिया गया है ताकि त्योहारों के बीच शांति और सौहार्द बना रहे। मौलानाओं और समाज सेवियों ने भी लोगों से शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की है।

होली का उल्लास, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
त्योहार की खुशियों को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन चौकसी बरत रहा है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त निगरानी रखी जा रही है। बाजारों की चहल-पहल और लोगों में उमंग साफ दिखा रही है कि पीलीभीत के लोग होली के रंगों में पूरी तरह सराबोर होने को तैयार हैं।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें