वेलेंटाइन प्रेमी जोड़ो के लिए बेहद खूबसूरत दिन माना जाता है और साथ ही ये एक ऐसा दिन है जिसे पूरी दुनिया में बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता है। प्यार के इस सप्ताह का प्रेमी जोड़े पूरे साल बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करते है और इंतज़ार की घड़ी खत्म होते ही लव बर्ड्स एक दूसरे को अलग-अलग तरीके से प्यार का इजहार करते हैं।
अब अगर प्यार के इज़हार की बात हो ही रही है तो हम गुलाब को कैसे भूल सकते है। वेलेंटाइन डे वीक की शुरुआत रोज़ डे से ही होती है.रोज़ डे 7 फ़रवरी को मनाया जाता है और यही नहीं इस दिन का अपना ही एक ख़ास महत्व है क्यूकी गुलाब को प्रेम का प्रतीक माना जाता है इसे प्यार, जुनून और पवित्रता को सूचक माना जाता है। किस रंग के गुलाब का क्या मतलब होता है, चलिये जानते हैं विस्तार से…
रोज़ डे पर किसे किस रंग का गुलाब देना चाहिए
लाल गलाब: लाल गुलाब दिखने में बेहद सुंदर होता है। इसे प्यार और जुनून का प्रतीक माना जाता है। अक्सर लाल गुलाब का इस्तेमाल अपने पार्टनर को प्रोपोज़ करने के लिए किया जाता है और अपने प्रियजन से वादे करने के लिए किया जाता है। लाल गुलाब रोमांस को भी दर्शाता है।
सफ़ेद गुलाब: सफ़ेद गुलाब प्यार, सम्मान और आदर को दर्शाता है। ये गुलाब अक्सर ऐसे व्यक्ति को दिया जाता है जिसे हम जीवन में महत्व देते है और सम्मान करते है।
नीला गुलाब: नीला गुलाब दिखने में जितना सूंदर होता है उतना ही इसका महत्व गहरा होता है। नीला रंग संवेदनशीलता और भावनात्मक शक्ति का रंग है.नीला गुलाब उपहार में देना यह दर्शाता है कि हम उनके प्रति कितनी भावनात्मक संवेदनशीलता रखते हैं.
गुलाबी गुलाब: ये गुलाब होठों की सुंदरता जितना ही आकर्षक होता है साथ ही ये गुलाब स्त्रीत्व, लालित्य और सौंदर्य को दर्शाता हैं.जब हम किसी को उसकी सुंदरता और शालीनता के लिए पसंद करते हैं तो हम उसे गुलाबी गुलाब दे सकते हैं.
पीला गुलाब: दिखने में बेहद सुन्दर ये पीला गुलाब दोस्ती, गर्मजोशी, खुशी और अच्छे वाइब्स को दर्शाता है।अक्सर दोस्त एक-दूसरे को पीले गुलाब गिफ्ट करते हैं ताकि उन्हें बता सकें कि वो उनके लिए कितने मायने रखते हैं.
पीच गुलाब: ये गुलाब दिखने में जितना सुन्दर होता है इसका प्रयोग भी उतना ही सुन्दर तरीके से होता है। पीच रंग सहानुभूति, विनम्रता और ईमानदारी को दर्शाता है.प्रेमी अक्सर रिश्ते में अपनी ईमानदारी को दर्शाने के लिए एक-दूसरे को पीच गुलाब उपहार में देते हैं.
अब आपको पता चल ही गया होगा की वेलेंटाइन पर किसे किस रंग का गुलाब देना चाहिए और किस गुलाब का क्या मतलब होता है