नई दिल्ली : देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान आज सुबह शुरू हुआ और संसद भवन के भीतर का नजारा जितना लोकतांत्रिक था, उतना ही चौंकाने वाला और दिलचस्प भी। एक ओर जहां सांसद लगातार अपने-अपने वोट डालने पहुंच रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एक तस्वीर ने पूरे राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।यह तस्वीर किसी और की नहीं, बल्कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की है, जो मतदान के लिए संसद पहुंचे थे। लेकिन सबसे खास बात यह रही कि दोनों नेता हाथों में हाथ डाले हुए एक साथ वोट डालने पहुंचे और रास्ते में हंसते-बतियाते नजर आए। यह दृश्य देखकर हर कोई थोड़ी देर के लिए ठिठक गया।
वायरल हुई तस्वीर, सोशल मीडिया पर शुरू हुई सियासी चर्चा
यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। लोगों ने इसे भारतीय राजनीति में सौहार्द और संवाद का प्रतीक बताया है। हालांकि, इस वायरल फोटो पर बीजेपी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने इस पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा:
“यही है असली लोकतंत्र की तस्वीर। क्या आपने कभी पीएम मोदी को किसी विपक्षी नेता का हाथ थामते देखा है? वो हमेशा गुस्से में रहते हैं और संवाद से बचते हैं।”
अन्य नेताओं की मुलाकातें भी बनीं चर्चा का विषय
गडकरी-खड़गे की तस्वीर अकेली ऐसी नहीं थी जिसने सबका ध्यान खींचा। उपराष्ट्रपति चुनाव के दौरान और भी कई नेता आपस में गर्मजोशी से मिलते नजर आए।
-
गिरिराज सिंह और अखिलेश यादव की बातचीत ने लोगों को चौंकाया।
-
किरेन रिजिजू भी लगातार विपक्षी नेताओं से बातचीत करते दिखे, खासकर डिंपल यादव से उनकी मुलाकात पर कैमरों की नजरें टिक गईं।
राजनीति में मतभेद हैं, मनभेद नहीं?
उपराष्ट्रपति चुनाव की ये तस्वीरें इस ओर इशारा कर रही हैं कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद निजी रिश्ते और संवाद जीवित हैं। इन मुलाकातों और भाव-भंगिमाओं ने यह जताया कि शायद पर्दे के पीछे राजनीति में अब भी मानवता और सौहार्द की गुंजाइश बाकी है।
