NEW DELHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन का औपचारिक परिचय कराया और उन्हें सम्मानित भी किया। बैठक संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में आयोजित हुई, जहां राधाकृष्णन ने सांसदों से मुलाकात की।प्रधानमंत्री मोदी ने राधाकृष्णन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे ओबीसी समाज से आने वाले एक सरल और सहज नेता हैं, जो जनता की जड़ों से जुड़े रहते हैं। राजनीति को वे खेल या दांव-पेंच के रूप में नहीं बल्कि गंभीर जिम्मेदारी के रूप में देखते हैं।
नेहरू पर पीएम मोदी का हमला
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि “पहले नेहरू ने देश का बंटवारा किया और उसके बाद पानी का भी बंटवारा कर दिया।”सिंधु जल समझौते (Indus Water Treaty) को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस संधि के तहत भारत का लगभग 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को दे दिया गया। इसे किसान विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि बाद में खुद नेहरू ने अपने सचिव के माध्यम से इस फैसले को गलत ठहराया था। मोदी ने जोर देकर कहा कि यह समझौता पूरी तरह किसानों के खिलाफ था और देशहित में नहीं था।
बुधवार को कर सकते हैं नामांकन
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए के वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए बुधवार (20 अगस्त) को नामांकन दाखिल कर सकते हैं। भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए के पास लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत है, इसलिए उनकी जीत लगभग तय मानी जा रही है।वहीं विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (Indian National Developmental Inclusive Alliance) ने संकेत दिया है कि वह भी अपना उम्मीदवार उतारेगा और चुनाव लड़ेगा।तमिलनाडु से आने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल राधाकृष्णन (67) लंबे समय से पार्टी संगठन में सक्रिय हैं।
