संवाददाता: रोहित कुमार
लोकेशन: तहसील फ़तेहपुर,
फ़तेहपुर बाराबंकी :
तहसील फ़तेहपुर में महिला अस्पताल की स्थापना की मांग जोर पकड़ती जा रही है। इसी क्रम में अपना दल (एस) चिकित्सक मंच के प्रदेश सचिव डॉ. नीरज पटेल ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में महिला अस्पताल की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि वर्तमान में तहसील फ़तेहपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) तो मौजूद है, लेकिन महिला अस्पताल के अभाव में प्रसव पीड़ित महिलाओं को समय पर उचित चिकित्सा नहीं मिल पाती, जिससे जच्चा-बच्चा दोनों के जीवन पर खतरा बढ़ जाता है।
डॉ. पटेल के अनुसार, गंभीर मामलों में अधिकतर महिलाओं को जिला अस्पताल, बाराबंकी रेफर करना पड़ता है। इससे न केवल कीमती समय की बर्बादी होती है, बल्कि गरीब परिजनों पर आर्थिक और मानसिक दबाव भी बढ़ जाता है।
उन्होंने यह भी बताया कि ब्लॉक चौराहे के पास एक जर्जर भवन और पर्याप्त भूमि पहले से मौजूद है, जिसका उपयोग महिला अस्पताल के निर्माण के लिए किया जा सकता है। यदि यहां महिला अस्पताल की स्थापना होती है तो इससे क्षेत्र की लाखों महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा और मातृ-शिशु मृत्यु दर में उल्लेखनीय गिरावट आ सकेगी।
ज्ञापन सौंपते समय डॉ. नीरज पटेल ने कहा,
“सरकार को महिलाओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए फ़तेहपुर में महिला अस्पताल की स्थापना जल्द से जल्द करनी चाहिए। यह कदम क्षेत्र की महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए बेहद जरूरी है।”
