बाराबंकी: ग्राम शेखपुर अल्लीपुर, पोस्ट बबुरिहा, थाना फतेहपुर तहसील रामनगर निवासी उसामा उर्फ गुफरान (पुत्र श्री राजू) बीते 13 जून 2025 को घर से गुस्से में निकलने के बाद से लापता है। परिवार के अनुसार, किसी बात को लेकर घर में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उसामा बिना किसी को बताए घर से बाहर चला गया। अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है, जिससे परिजन बेहद चिंतित हैं।
बताया जा रहा है कि उसामा जब घर से निकला था, तब उसने नीले रंग की जींस और काले व भूरे रंग की टीशर्ट पहन रखी थी। युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष है और उसका रंग गेहुआं तथा कद मध्यम है। घरवालों ने बताया कि वह सामान्य स्वभाव का युवक है, लेकिन उस दिन किसी पारिवारिक बात को लेकर नाराज़ था।
परिवार ने उसामा की काफी खोजबीन की है। रिश्तेदारों, दोस्तों और आसपास के इलाकों में पता करने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य उसकी सलामती को लेकर बेहद चिंतित हैं और रो-रोकर बुरा हाल है।
इस मामले को लेकर फतेहपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने भी युवक की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है। पुलिस द्वारा स्थानीय क्षेत्रों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य संभावित जगहों पर पूछताछ की जा रही है।
परिवार ने आम जनता से भी उसामा को ढूंढने में सहयोग की अपील की है। यदि किसी को उसामा उर्फ गुफरान के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो कृपया नीचे दिए गए मोबाइल नंबर 9554864812 पर तुरंत संपर्क करें:
