1 September New Rules : सितंबर 2025 का महीना आम लोगों के लिए कई नए बदलाव लेकर आ रहा है। यह बदलाव सिर्फ नियमों तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि सीधे आपके घर के बजट, खर्च, निवेश और बैंकिंग से जुड़े रहेंगे। अगर आप पहले से इन बदलावों के बारे में जान लेंगे, तो आप अपनी योजना सही तरीके से बना पाएंगे और बेवजह का नुकसान भी नहीं होगा। आइए जानते हैं, 1 सितंबर 2025 से कौन-कौन से बड़े नियम बदलने जा रहे हैं और उनका असर आपकी जेब पर कैसे पड़ेगा।
LPG सिलेंडर की नई कीमतें
हर महीने की शुरुआत में ऑयल कंपनियां LPG सिलेंडर के दाम तय करती हैं। 1 सितंबर को भी नए रेट घोषित किए जाएंगे। ये कीमतें अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दाम और कंपनी की लागत पर निर्भर करती हैं। अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल महंगा हुआ, तो LPG सिलेंडर के दाम भी बढ़ सकते हैं, वहीं, अगर कीमतें घटीं तो आम आदमी को राहत मिलेगी।
SBI क्रेडिट कार्डधारकों के लिए नए नियम
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए 1 सितंबर से कुछ नए नियम लागू करने जा रहा है। अब अगर किसी ग्राहक का ऑटो-डेबिट फेल होता है,
तो उसे 2% पेनल्टी देनी होगी। इसके अलावा फ्यूल परचेज और इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर भी ज्यादा चार्ज लगेगा। ऑनलाइन शॉपिंग पर मिलने वाले रिवॉर्ड प्वाइंट्स की वैल्यू भी कम हो सकती है। इसका सीधा मतलब है कि ग्राहकों को अब अपने हर खर्च पर और ज्यादा सोच-समझकर फैसला करना होगा, वरना जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
FD की ब्याज दरों में हो सकता है बदलाव
सितंबर से कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों की समीक्षा करेंगे। इस समय ज्यादातर बैंक 6.5% से 7.5% तक ब्याज दे रहे हैं। लेकिन उम्मीद
जताई जा रही है कि आगे चलकर ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। ऐसे में अगर आप FD कराने का सोच रहे हैं, तो जल्दी फैसला लेना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
ATM से ज्यादा कैश निकालना होगा महंगा
कई बैंक 1 सितंबर से ATM से पैसे निकालने पर नए नियम लागू कर रहे हैं। अब तय सीमा से ज्यादा बार कैश निकालने पर ग्राहकों को ज्यादा शुल्क देना पड़ेगा। बैंकों का ध्यान अब डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने पर है। इसलिए कोशिश करें कि केवल जरूरत पड़ने पर ही कैश निकालें, वरना अनावश्यक चार्ज आपकी जेब ढीली कर सकता है।
अब चांदी पर भी होगी हॉलमार्किंग अनिवार्य
अब तक हॉलमार्किंग केवल सोने की ज्वेलरी पर जरूरी थी, लेकिन 1 सितंबर से सरकार ने चांदी की ज्वेलरी और बर्तनों पर भी हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी है। इसका फायदा यह होगा कि आपको शुद्ध और मानक वाली चांदी ही मिलेगी। ग्राहक नकली या मिलावटी चांदी खरीदने से बच जाएंगे। हालांकि, जानकारों का मानना है कि इस नियम का असर चांदी की कीमतों पर भी पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप चांदी में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो आपको नई कीम
