Jharkhand News : घोरीचक में ठंड से राहत के लिए प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था की
Jharkhand News : मेहरमा प्रखंड, गोड्डा कड़ाके की ठंड और लगातार गिरते तापमान को देखते हुए मेहरमा प्रखंड के बलबड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरीचक में प्रशासन ने अलाव की विशेष व्यवस्था की। इस पहल का नेतृत्व मेहरमा अंचलाधिकारी मदन मोहली ने किया। अलाव से राहगीरों, गरीबों और स्थानीय ग्रामीणों को ठंड से राहत मिली। प्रशासन…