जनपद चंदौली, उत्तर प्रदेश: प्रदेश में कानून व्यवस्था बरकरार रखने में, पुलिस की भूमिका अहम होती है। इसी क्रम में चन्दौली पुलिस एक्शन में दिखी, जिले में दो अलग अलग जघों से अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिलते ही। समय पर पहुँचकर तस्करों के साथ शराब की खेप को भी कब्जे में लिया।
Chandauli Liquor Smuggling
बीते दिनों चंदौली जनपद में अवैध शराब की तस्करी की भनक पुलिस को लगती है, लेकिन सही सूचना के अभाव में कोई गिरफ्तारी व साक्ष्य पुलिस के हिस्से नहीं आ पाते थे। लेकिन इस बार सही सूचना पर पुलिस ने जनपद में दो जगह पर सफलता पूर्वक अपने कार्य को अंजाम दे दिया है।
अलीनगर थाना पुलिस की कार्रवाई
अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा से पुलिस ने एक डीसीएम में अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस तुरंत एक्शन में आई। पुलिस ने डीसीएम को रोककर तलाशी ली, जिसमें करीब 1341 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। शराब की अनुमानित कीमत लगभग 16 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जो इस डीसीएम में सवार थे, यह दोनों अभियुक्त मध्य प्रदेश के निवासी हैं।
चंदौली थाना पुलिस ने हाइवे पर चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग कारों से अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने इन कारों से कुल 520 लीटर अवैध शराब बरामद की। इस मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो जिले में तस्करी के लिए ला रहे थे। ऐसी अन्य सूचनाओं पर चंदौली पुलिस तुरंत हरकत में आती है, और आपराधियों पर कड़ा शिकंजा कसने के लिए तत्पर है। यह सभी शराब पंजाब से जनपद के अंदर लायी जा रही थी।
एक्शन पर एसपी का बयान
पुलिस लाइन में इस बड़ी कार्रवाई का खुलासा करते हुए एसपी आदित्य लागे ने कहा कि चंदौली पुलिस का यह अभियान अवैध शराब के कारोबार पर कड़ा प्रहार है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस विभाग की ओर से लगातार ऐसी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और भविष्य में भी तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने यह भी बताया कि यह गिरफ्तारियां चंदौली पुलिस की सतर्कता और कड़ी मेहनत का परिणाम हैं, और तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस को और अधिक सशक्त किया जाएगा। सभी तस्करों को अदालत में पेश कर उन्हें कड़ी सजा दिलवाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।
“हमारी टीम ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और इस पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। भविष्य में भी हम ऐसे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेंगे ताकि इस अवैध कारोबार को पूरी तरह से रोका जा सके।”
रिपोर्ट: दिनेश यादव