चंदौली, उत्तर प्रदेश: पीडीडीयू रेल मंडल सैय्यदराजा रेलवे स्टेशन पर एक एक प्रेमी युगल ने बड़ा ही आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना के समय स्टेशन पर उपस्थित लोग इस भयानक दृश्य को देखकर स्तब्ध रह गए। इसके बाद ही उन्होने जीआरपी को सूचित किया गया।
चंदौली जनपद के सैय्यदराजा रेल्वे स्टेशन पर इस हादसे के समय उपस्थित लोगों के अनुसार “एक प्रेमी युगल आकर स्टेशन पर काफी समय तक बैठा रहा। वहाँ पर उपस्थित कोई भी सख्स को इसकी भनक तक नहीं लगी, कि यह दोनों सुसाइड करने वाले हैं। लेकिन जैसे ही स्टेशन पर भभुआ की तरफ जा रही 12380 डाउन सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस आई। वह दोनों ट्रेन के सामने कूद पड़े। जिससे मौके पर ही दोनों कि भयानक रूप से मौत हो गयी।
इसकी सूचना पाने के बाद जीआरपी और आरपीएफ़ पहुंची। उन्होने करीब 12:45 PM पर शव के विच्छिन्न अंगों को एकत्रित करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना में मृतका की पहचान छतेम निवासी बिट्टू कुमारी (19 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं दूसरी तरफ मृतक युवक की पहचान अभी नहीं हो पायी है।
लोगों ने घटना की सूचना रेलवे सुरक्षाबलों को दी। सूचना के बाद जीआरपी पहुंची। युवती की शिनाख्त । वहीं युवक की शिनाख्त में पुलिस जुटी रही। घटना के बाद कोहराम मच रहा। स्टेशन मास्टर वीरेद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना आरपीएफ और जीआरपी को दी गई। रेलवे सुरक्षाबलों ने शवों को कब्जे में ले लिया।
रिपोर्ट: दिनेश यादव