प्यार बेहद खूबसूरत, सुकून और ख़ुशी देने वाला शब्द है। और यही प्यार हर किसी की ज़िन्दगी में बहुत मायने रखता है हर इंसान अपने जीवन में किसी न किसी से प्रेम करता है और उससे इज़हारे मोहब्बत भी करता है। यू तो प्यार सुकून, ख़ुशी, दोस्ती सब है और इस प्यार के इज़हार का भी एक ख़ास हफ्ता होता है, जिसमे हर प्रेमी अपनी प्रेमिका से इज़हारे मोहब्बत करता है, और अपनी प्रेमिका को प्यारे-प्यारे गिफ्ट देकर उससे अपनी मन की बात करता है।
ये प्रेम का हफ्ता फ़रवरी में आता है, और यूं तो फरवरी का पूरा महीना ही प्यार से भरा हुआ होता है। लेकिन 7 फरवरी से 14 फरवरी के बीच का समय कुछ अलग ही होता है। वैलेंटाइंस डे आने से पहले के ये 7 दिन बेहद खास होते हैं.वैसे कुछ कपल्स को तो इस पुरे हफ्ते की लिस्ट याद रहती है लेकिन कुछ प्यार में पड़े नए नए लोगो को इस लिस्ट की कोई खबर नहीं होती है और वो इससे अंजान रहते है। ऐसे में यहां देखिए वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट और जानिए… हर दिन की क्या है खासियत?
Valentine Week List 2025
7 फरवरी, शुक्रवार – रोज़ डे
8 फरवरी, रविवार – प्रपोज डे
9, फरवरी, रविवार – चॉक्लेट डे
10, फरवरी, सोमवार – टेडी डे
11 फरवरी, मंगलवार – प्रोमिस डे
12 फरवरी, बुधवार – हग डे
13 फरवरी, गुरुवार – किस डे
14 फरवरी, शुक्रवार – वैलेंटाइंस डे
रोज़ डे
प्यार के पहले हफ्ते में रोज़ डे आता है और इस दिन कपल्स एक दूसरे को सुन्दर-सुन्दर गुलाब गिफ्ट करते है। कपल्स के साथ-साथ इस दिन दोस्त भी अपने खास दोस्तों को गुलाब गिफ्ट करते है या फिर किसी से दोस्ती करने के लिए लोग गुलाब देते है। लोग अपनी मोहब्बत को गुलाब देने के लिए तरह तरह के पैतरे आज़माते है।
प्रपोज डे
इस दिन प्रेमी या प्रेमिका एक दूसरे से इज़हारे मोहब्बत करते है। इस दिन बातें घुमा-फिराकर नहीं की जातीं बल्कि कह दिया जाता है कि हां, तुमसे प्यार है।
अगर दो लोग सचमुच एक दूसरे को एक ही शिद्दत से चाहते हैं तो प्रपोज डे सफल मान लिया जाता है.
चॉक्लेट डे
वैसे तो चॉक्लेट खाना सबको पसंद होता है लेकिन अगर यही चॉक्लेट अपने पसंदीदा इंसान से मिलती है तो यादें और मीठी हो जाती है। इसलिए चॉक्लेट डे पर हर कपल्स एक को चॉक्लेट गिफ्ट करते है और अपने रिश्ते में मिठास को घोलते है।
टेडी डे
अब बारी आती है वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन यानी टेडी डे की.टेडी नाम से साफ़ पता चला है की इस दिन कपल्स एक दूसरे को टेडी गिफ्ट करते है अगर दोनों न सही तो लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को टेडी गिफ्ट करता है जिसे पाकर उसकी प्रेमका खुश हो जाती है।
प्रोमिस डे
प्यार के इस हफ्ते में इस दिन कपल्स एक दूसरे को बहुत बहुत से वादें करते है और उसे निभाने की भी कसम खाते है। इस कपल्स एक दूसरे इ सह रहने का प्रॉमिस करते है और एक दूसरे को विश्वास दिलाते है की वो हमेसा साथ रहेंगे।
हग डे
एकदूसरे के गले लगना भला किस कपल को अच्छा नहीं लगता होगा. हग डे पर प्रेमी मिलते हैं और एकदूसरे के गले लगते हैं. गले लगना सुकून तो देता ही है साथ ही प्यार का एहसास भी देता है. गले लगकर कपल्स एक दूसरे के प्यार को महसूस करते है।
किस डे
वैलेंटाइन डे का सातवां दिन है किस डे.यह दिन रोमांस और रोमांच से भरपूर होता है.किस प्यार के इज़हार के बाद का एक ख़ास समय होता है इस दिन कप्लस किस अपने आपसी की करीबी को महसूस करने के लिए करता है।
वैलेंटाइंस डे
वैलेंटाइन वीक खत्म होने के बाद आता है वैलेंटाइंस डे.इस दिन का कप्लस पूरे हफ्ते बेसब्री से इंतज़ार करते है इस दिन कपल्स मिलते हैं, एकदूसरे के साथ कहीं बाहर जाते हैं, डिनर वगैरह करते हैं, डेट्स पर निकलते हैं, हाथों में हाथ डालें, आंखों में आखें डाले अपने प्यार का इजहार करते हैं. कपल्स वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेट करने के लिए अलग-अलग तरह के प्लांस बनाते हैं.
अगर आप नए नए प्रेम में पड़े है तो ये जानकारी आपके लिए है क्युकी इस लिस्ट को याद करके आप अपनी प्रेमिका को हर दिन खुश कर सकते है।
