Pilibhit, Uttar Pradesh: 10 फरवरी 2025, कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम परेवा वैश्य में 37 वर्षीय सुरेंद्र कुमार नामक युवक की हत्या अज्ञात लोगों द्वारा किए जाने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। सूचना पर थाना जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच में जुट गई है।
मृतक युवक सुरेंद्र कुमार, जो कि पूरे गांव में अपने व्यवहार कुशलता के लिए जाना जाता था, पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 9 फरवरी 2025 की रात लगभग 8:00 बजे वह अपने खेत पर पानी लगाने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि खेत के पास एक शराब भट्टी थी और उसके पास ही एक नहर थी, जिसमें सुरेंद्र का खून से लथपथ शव पाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना जहानाबाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है। इस हत्या की खबर से पूरे गांव में दहशत और मातम का माहौल है। मृतक सुरेन्द्र की एक 7 वर्ष आयु की बेटी पुर्णिमा, 5 वर्ष का बेटा सार्थक और पत्नी माधुरी है। सभी परिवार जनों का रो रोकर बुरा हाल है।
बीरेंद्र कुमार (मृतक का भाई) ने कहा, “हमारे भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह बहुत मिलनसार और सामाजिक इंसान था। हमें न्याय चाहिए और प्रशासन से गुहार है कि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जाए।”
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या के पीछे कौन लोग शामिल हो सकते हैं।
(जिला संवाददाता– जितेंद्र पाल की रिपोर्ट)

Author: Shivam Verma
Description