Translate Your Language :

Home » ट्रेंडिंग » Valentine’s Day 2025: आखिर क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन्स डे? जानिए इसका इतिहास…

Valentine’s Day 2025: आखिर क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइन्स डे? जानिए इसका इतिहास…

Facebook
X
WhatsApp

Valentine’s Day 2025

प्यार के इस पूरे हफ्ते मे सभी कपल्स अपने लवर्स को इजहारे मोहब्बत करते है और उन्हे तरह तरह के गिफ्ट देते है। प्यार के इस पूरे हफ्ते की शुरुवात रोज़ डे से होकर वेलेंटाइन्स डे पर खतम होती है और हर साल की तरह इस साल भी वेलेंटाइन्स डे 14 फरवरी को मनाया जाएगा। अब इंतज़ार की खड़ी खत्म होने को है जिसके बाद सभी कपल्स इस दिन को बड़े अलग तरीके से एंजॉय करेंगे और अपने अपने पार्टनर्स के साथ मौज मस्ती करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की डेट मे वैसे तो वेलेंटाइन्स डे का मतलब बहुत बदल गया है पहले इसे लोग केवल अपने पार्टनर्स के साथ ही सेलिब्रेट करते थे लेकिन आज की डेट मे लोग दोस्तों और फैमिली के साथ भी सेलिब्रेट करते है और अधिकतर लोग जिसके साथ अच्छा फील करते है उसके साथ मानते है। लेकिन क्या आपको पता है कि वेलेंटाइन्स डे की शुरुवात कैसे हुई और ये कब आया? अगर नहीं पता तो आइए जानते है इसका पूरा इतिहास….

Valentine’s Day History

वेलेंटाइन्स डे का नाम संत वेलेंटाइन के नाम पर रखा गया है। इसे जुड़ी बहुत सी कहानिया आपको देखने को मिलेगी लेकिन तीसरी सदी से जुड़ी कहानी सबसे ज्यादा मशहूर बताई जाती है। ये कहानी रोम से जुड़ी हुई है दरसल रोम के सम्राट क्लॉडियस द्वितीय का ये मानना था कि अगर सैनिकों कि शादी होती है तो वो कमजोर हो जाएंगे इसलिए उन्होने कम उम्र वाले सनिकों को शादी करने पर रोक लगा दी थी। लेकिन संत वेलेंटाइन ने इसका विरोध किया और चुपके से कई सैनिकों की शादी करवा दी।

जब राजा को वेलेंटाइन कि इस हरकत का पता चला तो उन्होने संत वेलेंटाइन को 14 फरवरी को मौत कि सज़ा सुना दी। कहते है संत वेलेंटाइन को जिस जेल का कैदी बनाया गया था उनको  वहा के जेलर की बेटी से ही प्रेम हो गया था।और फांसी होने से पहले संत वैलेंटाइन ने जेलर की बेटी को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने आखिरी में “Your Valentine” लिखा था. तबसे ही इस दिन को प्यार के समर्पण का दिन माना जाने लगा और इसलिए इस दिन वेलेंटाइन्स डे मनाया जाता है।

आखिर क्यों मनाया जाता है ये दिन ?

ये दिन शिर्फ कपल्स के लिए नहीं बल्कि दोस्तों और फैमिली परसंस के लिए भी होता है। इस दिन सभी अपने प्यार का इज़हार अपने महबूब से करते है और उसे उम्र भर खुश रखने का वादा करते है। ये दिन पूरी दुनिया मे बड़े धूम धाम से मनाया जाता है इसलिए इस दिन को प्यार का दिन भी कहा जाता है। इस दिन सभी लवर्स एक दूसरे से अपने दिल कि बात कहते है। कपल्स इस दिन को खास बनाने के लिए एक-दूसरे को गिफ्ट, कार्ड्स, फूल और रोमांटिक विशेज भेजते हैं.

वैलेंटाइन डे कैसे सेलिब्रेट करें?

वैसे तो हर कोई जनता ही है कि इस दिन क्या करना चाहिए लेकिन जिनको नहीं पता उनको मैये बता दू वेलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर को बहुत तरीकों से खुश कर सकते हो और अपने दिन को खास बना सकते हो। अगर आप अपना ये दिन खास बनाना कहहते है तो इस दिन एक रोमांटिक डेट प्लान कर सकते है। जैसे कि कैंडल लाइट डिनर, लॉन्ग ड्राइव या मूवी नाइट. इस दिन आप अपने पार्टनर को तरह तरह के नए नए गिफ्ट देकर उसे खुश कर सकते है जैसे फूल, चॉकलेट, पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स इनमे से आप कुछ भी अपने पार्टनर को गिफ्ट कर सकते है।

अगर आप वैलेंटाइन डे घर पर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो रूम को अच्छी डेकोरेशन देकर उसमे बलून लगाकर कैंडल्स से सजाकर माहौल को रोमांटिक बना सकते हैं। साथ ही इस डेट पर चार चाँद लगाने के लिए आप अपने हाथ से कोई अछि डिश भी बना सकते है।

वैलेंटाइन डे सिर्फ गिफ्ट देने या डेट पर जाने का नाम नहीं है, बल्कि ये एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान जताने का दिन है. आप इसे साधारण तरीकों से भी खास बना सकते हैं और अपने दिन को खास बना सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें