UP News: गोरखपुर की इंटर की छात्रा अदिति मिश्रा ने जेईई (ज्वाइंट इंट्रेंस एग्जामिनेशन) में असफल होने पर आत्महत्या कर ली। अदिति ने दोपहर तकरीबन 12 बजे पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी।छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
गोरखपुर के बेतियाहाता स्थित गर्ल्स हॉस्टल में एक इंटर की छात्र ने ख़ुदकुशी कर ली। वहीं छात्रा मूल रूप से संत कबीर नगर जिले के मेंहदावल के मिश्रौलिया की रहने वाली है। बचपन से पढ़ने में होनहार थी। आईआईटी करके आईएएस बनने का सपना था। जेईई की परीक्षा में कम अंक आने के कारण अदिति बहुत परेशान थी।
पिता को नहीं हुआ भरोसा
अदिति के पिता अजयनाथ मिश्र शिक्षा क्षेत्र मेंहदावल में प्राथमिक स्कूल धौरापार में प्रधानाध्यापक हैं। जब घर वालो को अदिति की ख़ुदकुशी की खबर दी गयी तो उनको भरोसा ही नहीं हुआ। अदिति ने अपने पिता से बुधवार को ही अपना मोबाइल रिचार्ज करवाया था। पिता ने अदिति को परीक्षा को लेकर स्ट्रेस लेने से मना भी किया था।
बचपन से ही होनहार थी अदिति
अदिति बचपन से पढ़ने में बहुत अच्छी थी। अदिति की एक बहन थी। दोनों बहनों में अदिति सबसे बड़ी थी। अदिति का कोई भाई नहीं था। अदिति ने हाईस्कूल की परीक्षा “प्रेमा एजुकेशनल एकेडमी” से अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की थी। पिता ने अपनी बेटी की काबिलियत को देख कर उसे हाईस्कूल के बाद ही उसे आईआईटी करने के लिए गोरखपुर के एक निजी कोचिंग संस्थान में भेज दिया था। यहाँ रहकर अदिति काफी समय से परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसने परीक्षा भी दी थी लेकिन काम अंक आने के कारण अदिति बहुत ज्यादा परेशान थी।
बेटी की मौत पर फूंट फूंट कर रो रहे माता पिता
अपनी होनहार बिटिया की मौत पर माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है। इतना ही नहीं उनका पूरा परिवार सदमे मे है।वहीं पूरे महल्ले में मातम पसरा हुआ है।
उन सबको रोता बिलखता देख कर सभी की आँखें नम हो गयी है। क्षेत्र में हर कोई घटना के बाद सहमा हुआ है।
