Translate Your Language :

Home » ट्रेंडिंग » perfume day: परफ्यूम डे पर ढेर सारी शायरियां, अपने दोस्तों या पार्टनर को करें विश।

perfume day: परफ्यूम डे पर ढेर सारी शायरियां, अपने दोस्तों या पार्टनर को करें विश।

Facebook
X
WhatsApp

एंटी वेलेंटाइन हफ्ते का तीसरा दिन यानि परफ्यूम डे। परफ्यूम डे 17 फरवरी को मनाया जाता है। परफ्यूम डे के इस दिन को महक और खुशबु को समर्पित किया गया है। यह दिन प्रेमी जोड़ों के लिए बड़ा ही ख़ास है। इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को उनका पसंदीदा परफ्यूम तोहफ़े में देते हैं। केवल पार्टनर को ही नहीं बल्कि आप अपने दोस्तों को भी इस दिन उनका पसंदीदा परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं और अपने इस दिन को ख़ास बना सकते हैं।
आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ बेहतरीन शायरियां जिनका उपयोग कर आप अपने दोस्त, पार्टनर, जीवनसाथी या परिवार वालों को इस खास दिन पर विश कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सच्चाई छुप नहीं सकती
बनावट के उसूलों से
कि खुशबू आ नहीं सकती
कभी कागज के फूलों से.

रोम-रोम को महका दे
ऐसा पावन इत्र हूं मैं,
दिल से जो भी अपना माने
उसका सच्चा मित्र हूँ मैं।

जुदाई का दर्द मेरा दिल कब से सह रहा है,
तेरे इश्क का इत्र मेरी रग-रग में बह रहा है।


इश्क़ के इत्र की ख़ुश्बू
क्या दिल से कभी जाती है?
दूरियां कितनी भी बढ़ा लो
याद बनकर एहसासों को महकाती है.

इत्र लगाकर कपड़ों को
महकाना कोई बड़ी बात नहीं,
मजा तो तब है जब ख़ुश्बू
आपकी किरदार से आये.

तुम परफ्यूम सुगंध,
मैं गीली मिट्टी की महक प्रिये,
तुम कोयल की वो मधुर कूक
और मैं चिड़ियों की चहक प्रिये

गुलाब में खुशबू
खुशबू में हो तुम,
जिंदगी है सांसों में
सांसों में हो तुम.

वो तो ख़ुशबू है हवाओं में बिखर जायेगा
मसला फूल का है फूल किधर जायेगा
हम तो समझे थे के एक ज़ख़्म है भर जायेगा
क्या ख़बर थी के रग-ए-जाँ में उतर जायेगा

उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है
देने वाला हज़ार खुशिया दे आपको

इन शायरियों का उपयोग करके आप अपने दोस्तों, पार्टनर या किसी भी परिवार के व्यक्ति को परफ्यूम डे विश कर सकते हैं।

 

Jansi Gupta
Author: Jansi Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें