Bansdih, Ballia: जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर में शनिवार आधी रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बिल्डिंग मैटेरियल की एक दुकान के बाहर खड़ा ट्रैक्टर चोरों ने चोरी कर लिया और बलिया की ओर फरार हो गए।
घटना बकवा निवासी उमेश सिंह परिहार की दुकान की है, जो शिवरामपुर में सड़क किनारे है। रोज की तरह व्यवसायी ने शनिवार शाम को दुकान बंद की और घर चले गए। देर रात करीब 2:35 बजे चोरों ने दुकान के बाहर खड़े ट्रैक्टर को निशाना बनाया और मौके से ले भाग निकले। लेकिन यह सारा माजरा तीसरी सीसीटीवी में रेकॉर्ड हो चुका था।
सुबह दी पुलिस को सूचना
रविवार सुबह जब उमेश सिंह परिहार दुकान पहुंचे, तो ट्रैक्टर गायब देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में साफ दिखा कि चोर रात के 2:35 बजे ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए।
पुलिस कार्रवाई जारी
कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम ट्रैक्टर की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि चोर ट्रैक्टर को लेकर बलिया की तरफ गए हैं।

Author: Shivam Verma
Description