Lucknow, UP: राजधानी के कई इलाकों में अव्यवस्था का आलम है, लेकिन हुसैनगंज से नाका हिंडोला जाने वाली सड़क की दुर्दशा ने यहां के निवासियों का जीवन दूभर कर दिया है। अवैध कब्जे, ट्रांसपोर्टरों के वाहन, नगर निगम का कूड़ा घर और बिजली विभाग के पावर स्टेशन के कबाड़ ने इस सड़क को लगभग गायब कर दिया है। होटल संचालकों ने भी इस स्थान को पार्किंग में तब्दील कर दिया है।
अवैध कब्जों से बाधित सड़क व्यवस्था
इस सड़क पर अवैध अतिक्रमण की शुरुआत फ्लाईओवर के नीचे की बाईं पट्टी से होती है। पीले मंदिर से आगे बढ़ते ही गाड़ियों की अवैध पार्किंग शुरू हो जाती है, जो लालकुआं चौराहे तक बनी रहती है। इससे आगे ट्रांसपोर्टरों के ट्रक और वाहन सड़क को बाधित कर देते हैं।
नगर निगम और बिजली विभाग की अनदेखी
प्राविधिक शिक्षा परिषद के ऑफिस के पास यह सड़क पूरी तरह अव्यवस्थित हो जाती है। यहां नगर निगम के कूड़ा घर ने रास्ता रोक रखा है और ट्रांसपोर्टरों के खड़े वाहन पूरी सड़क को जाम कर देते हैं। वहीं, बांसमंडी चौराहे पर बिजली विभाग के पावर हाउस का कार्यालय भी सड़क के बड़े हिस्से पर कब्जा जमाए बैठा है।
प्रशासन की निष्क्रियता
इस क्षेत्र के विधायक और सभासद दोनों ही भाजपा के हैं, लेकिन सड़कों पर अतिक्रमण को हटाने में प्रशासनिक इच्छाशक्ति की कमी दिख रही है। पुलिस की ओर से कभी-कभार छोटे वाहनों पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन पूर्व सूचना के चलते सारी गाड़ियां समय से हटा दी जाती हैं और कुछ ही घंटों बाद स्थिति फिर से जस की तस हो जाती है।
निवासियों के लिए बड़ी समस्या
इस क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस अव्यवस्था से परेशान हैं, लेकिन समाधान की कोई पहल नहीं हो रही है। आम जनता की फरियाद अनसुनी हो रही है और सड़क कब वापस मिलेगी, यह एक बड़ा सवाल बन चुका है। क्या प्रशासन इस समस्या का समाधान करेगा, या फिर यह सड़क हमेशा के लिए कब्जों के बीच गुम हो जाएगी?

Author: Shivam Verma
Description