Translate Your Language :

Home » ट्रेंडिंग » Flirt Day: फ़्लर्ट डे पर विश करने के लिए कुछ स्पेशल शायरियाँ।

Flirt Day: फ़्लर्ट डे पर विश करने के लिए कुछ स्पेशल शायरियाँ।

Facebook
X
WhatsApp

एंटी वेलेंटाइन हफ्ते का चौथा दिन है फ़्लर्ट डे। फ़्लर्ट डे को 18 फरवरी को मनाया जाता है। ये दिन प्रेमियों के लिए बड़ा ही खास होता है। सबसे ज्यादा उन लोगो के लिए जो किसी से चुपके चुपके प्यार करते है। इस दिन अगर वो चाहे तो अपनी भावनाओं को फ़्लर्ट के जरिये उस व्यक्ति को दर्शा सकते है जिससे वो प्यार करतें है। इससे वो दोनों सदा के लिए एक हो सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज इस दिन पर हम आपके लिए लाए है कुछ ख़ास शायरियाँ जिसके जरिए आप उस व्यक्ति के सामने जिससे आप प्यार करते हैं अपनी फीलिंग्स शेयर कर सकते हैं।

मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिन
धड़कनो की धड़कती हर आवाज़ तेरी है

जबसे मैं तुमसे मिला हूँ,
तब से खुद से बिछड़ गया हूँ.

डूब के तेरी आंखों में पल भर के लिए,
हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए.

कब आ रहे हो मुलाकात के लिए,
हमने चांद रोका है एक रात के लिए.

सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो.

तू चांद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता.
लोग तुझे दूर से देखा करते,
और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता.

आज मौसम में अजीब सी बात है,
बेकाबू से हमारे ख्यालात हैं,
जी चाहता है चुरा लूं आपको आपसे,
पर मम्मी कहती है चोरी करना पाप है.

मोहब्बत है कितनी ज्यादा तुमसे
कहो तो सारे जहां को बता दूं
 तू करदे हां एक बार
तेरे कदमो में आसमां बिछा दूं

इन सभी शायरियों का उपयोग करके आप अपने प्यार को ये ख़ास दिन विश कर सकते हैं और अपने दिन को और भी ज्यादा ख़ास बना सकते हैं।

Jansi Gupta
Author: Jansi Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें