एंटी वेलेंटाइन हफ्ते का चौथा दिन है कन्फेशन डे। कन्फेशन डे को 19 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन आप अपने दोस्त, प्यार, परिवार या फिर जीवनसाथी के सामने कन्फेश कर सकते है अगर आपसे कभी कोई गलती हुई है या फिर आप उनसे कुछ बताना चाहते हैं तो इस दिन उन्हें बता सकते है या फिर माफ़ी मांग सकते हैं।
हमसे अक्सर जीवन में गलतियाँ हो जाती है पर हम हर बार अपनी गलतियाँ स्वीकार नहीं कर पाते। आज हम आपके लिए लाये है कुछ शायरियाँ जिससे आप आज के दिन अपने अपनों से कन्फेश कर सकते है।
आज वो दिन है जब दिल हल्का करके,
अपनी जिंदगी में शांति और खुशी ला सकते हैं आप,
अपनी गलती अपने प्यार से बताकर,
अपने दिल को हल्का कर सकते है आप।
अपनी गलती को कुबूल करना,
बड़े हौसले की बात होती है,
चलो आज के दिन करते हैं,
हम अपने दिल की बात।
कन्फेशन डे की शुभकामनाएं!
उम्मीद तो है ये कि बस माफी मिल जाए,
जाने मेरा दोस्त और कितना वक्त लगाए,
अब तो ये सोचकर दिल घबराए कि,
इंतजार में ही न ये जिंदगी गुजर जाए.
कन्फेशन डे की शुभकामनाएं
भूल से कोई भूल हुई तो,
भूल समझकर भूल जाना,
पर भूलना सिर्फ भूल को,
भूल से भी हमें न भूल जाना.
कन्फेशन डे की शुभकामनाएं
हर दिन ये दिल अकेला होता है,
हर एक पल उसके बिना अधूरा होता है,
कोई याद करता है तो कोई भुला देता है,
पर हर एक फ्रेंड जरूरी होता है.
कन्फेशन डे की शुभकामनाएं
