Chandauli News: जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के पड़या ग्राम सभा का है, जहां चोरों ने पंचायत भवन और आयुष्मान आरोग्य मंदिर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है।
चोरों ने किया बड़ा हाथ साफ
जानकारी के अनुसार, पंचायत भवन और आयुष्मान आरोग्य मंदिर से चोर फ्रिज, लैपटॉप, प्रिंटर, टैबलेट, डबल इन्वर्टर सेट, बैटरी, कंप्यूटर प्रिंटर, टेबल-कुर्सी और सीसीटीवी सेटअप समेत करीब 5 लाख रुपये का सामान चुरा ले गए। यह घटना जिले में पंचायत भवनों और सरकारी संस्थानों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तीन से चार की संख्या में चोरों का एक गिरोह आधी रात को सचिवालय में घुसा और पूरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के दौरान न तो कोई रोकने वाला था और न ही सुरक्षा की कोई पुख्ता व्यवस्था नजर आई।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में दहशत फैल गई। ग्राम प्रधान गौतम भारती ने बताया कि जब सुबह ग्रामीण पंचायत भवन पहुंचे तो दरवाजा खुला मिला और सारा सामान गायब था। तत्काल 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर हल्के के दरोगा और अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी।
सरकार गांव के पंचायत भवनों और सचिवालयों को हाईटेक बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है, लेकिन सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा पुख्ता करने और निगरानी बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुटी है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।

Author: Shivam Verma
Description