Lucknow News: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पार्किंग संचालकों और असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध वसूली की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इस बीच, GRP पुलिस और रेलवे प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं। ताजा मामला बहराइच निवासी ऑटो चालक सतीश तिवारी से जुड़ा है, जिनसे 23 फरवरी की देर रात गुंडा टैक्स के नाम पर अवैध वसूली की कोशिश की गई। इसका विरोध करने पर दबंगों ने उनके साथ मारपीट की और नकदी लूटकर फरार हो गए।
विरोध करने पर मारपीट पर आमादा
पीड़ित सतीश तिवारी का कहना है कि शिवम कुमार रावत उर्फ श्यामू नामक व्यक्ति अपने 4-5 साथियों के साथ आया और उनसे प्रतिदिन 210 रुपये देने की मांग करने लगा। जब सतीश ने विरोध किया, तो आरोपियों ने उन्हें गालियां दीं और लाठी-डंडों से पिटाई भी की। जिसमें पीड़ित को गंभीर चोटें आईं और दबंगों ने उनकी जेब से 2240 रुपये भी छीन लिए। मारपीट के बाद आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और वहाँ से भाग निकले।
मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
पीड़ित ने 24 फरवरी को GRP थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तथ्यों को तोड़-मरोड़कर नई एप्लिकेशन लिखवाई और उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर टालमटोल करती रही। अब तक आरोपियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे पीड़ित भयभीत है।
घटना के बाद पीड़ित सतीश तिवारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोग व अन्य चालक भी पुलिस की मिलीभगत होने के दावे कर रहें है, इसलिए उनसे न्याय की उम्मीद भी खो चुके हैं।
चारबाग स्टेशन और आसपास के इलाकों में अवैध वसूली और गुंडागर्दी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन इस तरह की घटनाओं को नजरअंदाज कर रहा है, जिससे बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहें हैं।

Author: Shivam Verma
Description