Chandauli News: जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। सरकारी कार्य में लगे एक डंपर ने लापरवाही से खेत से लौट रहे किसान फूलचंद यादव को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया, वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर धरना देकर मुआवजे की मांग शुरू कर दी।
मोबाइल पर बात करते हुए डंपर चालक ने ली किसान की जान
मंगलवार की दोपहर किसान फूलचंद यादव अपने खेत में काम निपटाकर घर लौट रहे थे। तभी डीएफसीसी (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन) के कार्य में लगे एक डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी। चश्मदीदों के अनुसार, डंपर चालक लापरवाही से मोबाइल पर बात कर रहा था और इसी दौरान उसने किसान को रौंद दिया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों का आक्रोश, मुआवजे की मांग पर अड़े
किसान की मौत की खबर जंगल की आग की तरह फैली और देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और डीएफसीसी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक मृतक के परिवार को उचित मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जाएगा।
प्रशासन हरकत में, डीएफसीसी अधिकारियों को दी गई सूचना
घटना की सूचना पाकर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभालने की कोशिश की। दीनदयाल उपाध्याय नगर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशुतोष कुमार ने बताया कि किसान की मौत के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया है और वे डीएफसीसी के अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे हैं। अधिकारियों को सूचना दे दी गई है और वे जल्द ही मौके पर पहुंच रहे हैं।
ग्रामीणों की मांग है कि मृतक किसान के परिवार को उचित मुआवजा मिले और डंपर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। अब यह देखना होगा कि प्रशासन और डीएफसीसी की ओर से क्या कदम उठाए जाते हैं। वहीं, इस घटना ने सरकारी कार्यों में लगे वाहनों की लापरवाही को भी उजागर कर दिया है, जिससे लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Author: Shivam Verma
Description