Lucknow News: राजधानी लखनऊ में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों चिनहट इलाके में हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि अब PGI थाना क्षेत्र के किसान पथ के पास एक और प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 23 वर्षीय विनायक साहू के रूप में हुई है, जो डलौना गांव का निवासी था। बुधवार देर रात उसका शव हाईवे किनारे पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।
गले पर मिले चोट के निशान, हत्या की आशंका
PGI थाने के इंस्पेक्टर के मुताबिक, विनायक साहू का शव किसान पथ के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। उसके गले पर गहरे जख्म के निशान थे, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई और फिर शव को हाईवे किनारे फेंक दिया गया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए और स्थानीय लोगों से पूछताछ की।
दोस्त के साथ निकला था मृतक, शराब पीने की चर्चा
स्थानीय लोगों से पूछताछ में सामने आया कि विनायक साहू मंगलवार शाम अपने दोस्त के साथ घर से निकला था। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने साथ में शराब भी पी थी। देर रात तक घर नहीं लौटने के बाद उसका शव किसान पथ पर बरामद हुआ। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है, जिसमें हत्या और आत्महत्या दोनों संभावनाओं को ध्यान में रखा जा रहा है।
परिजनों की तहरीर का इंतजार, पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल, परिजनों की ओर से किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है और न ही कोई तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ में लगातार हो रही इन हत्याओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों में भी दहशत का माहौल है और वे अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। लखनऊ में पिछले कुछ समय से अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

Author: Shivam Verma
Description