Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सख्त निर्देशों के तहत ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में बुलंदशहर जनपद के गुलावठी थाना क्षेत्र में एक घुड़चढ़ी के दौरान थाने के सामने तेज आवाज में तीन डीजे बजाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। SHO सुनीता मालिक ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों डीजे बंद कराए और संचालकों को पकड़ लिया। इन पर ध्वनि प्रदूषण के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद डीजे संचालकों में हड़कंप मच गया है।
थाने के आगे तेज आवाज में बज रहा था डीजे, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
गुलावठी कोतवाली के ठीक सामने से एक घुड़चढ़ी गुजर रही थी, जिसमें दूल्हे के परिजन और बाराती तेज आवाज में बज रहे डीजे की धुन पर झूम रहे थे। घुड़चढ़ी में एक-दो नहीं बल्कि तीन डीजे बज रहे थे, जिससे थाने में तैनात पुलिसकर्मी सतर्क हो गए। तेज शोर सुनते ही पुलिसकर्मी थाने से बाहर निकले और मौके पर पहुंचकर तीनों डीजे को तुरंत बंद करवाया। इसके बाद डीजे संचालकों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और तीनों डीजे जब्त कर लिए गए।
घुड़चढ़ी हुई प्रभावित, पुलिस ने बनाई वीडियो
पुलिस द्वारा डीजे जब्त किए जाने के बाद घुड़चढ़ी में शामिल बाराती और दूल्हा घोड़े पर खड़े रहे, जिससे माहौल असमंजसपूर्ण हो गया। हालांकि, कुछ देर बाद बारात को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। इस दौरान पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की वीडियो और फोटो भी बनाई, ताकि साक्ष्य के रूप में इसे प्रस्तुत किया जा सके।
ध्वनि प्रदूषण पर सख्त होगी कार्रवाई: SSP
बुलंदशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि वर्तमान में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं, जिसके चलते सरकार और कोर्ट के आदेशानुसार ध्वनि प्रदूषण पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। जनपद के सभी थाना प्रभारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। डीजे संचालकों को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि 54 डेसिबल से अधिक आवाज में डीजे नहीं बजाएंगे और रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे बजाने की अनुमति नहीं है। यदि कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
SHO सुनीता मालिक ने दी जानकारी
SHO सुनीता मालिक ने बताया कि परीक्षा काल को देखते हुए प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। जिस स्थान पर डीजे बज रहा था, वहां से कुछ ही दूरी पर कन्या पाठशाला और डीएन इंटर कॉलेज स्थित हैं, जहां परीक्षाएं चल रही हैं। इस कारण डीजे बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले भी पुलिस ने दो डीजे संचालकों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। पूर्व में भी डीजे संचालकों की बैठक बुलाकर उन्हें ध्वनि प्रदूषण संबंधी आदेशों की जानकारी दी जा चुकी थी, इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Author: Shivam Verma
Description