Hathras News: जिले के कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार रात को वाहनपुर गांव के 18 वर्षीय युवक राहुल शर्मा की कुएं में गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया।
कैसे हुआ हादसा?
राहुल शर्मा, जो ट्रैक्टर-ट्रॉली से कोल्ड स्टोरेज तक आलू पहुंचाने का काम करता था, शुक्रवार की रात अपने खेतों से आलू लोड कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में ला रहा था। हीरापुर-वाहनपुर के बीच अचानक ट्रॉली का सोला टूट गया। इसके बाद राहुल ट्रैक्टर से उतरकर अपने चाचा से फोन पर बात करने लगा। बातचीत के दौरान वह आगे बढ़ता चला गया और गलती से खेत में बने कुएं में गिर गया।
राहुल को बचाने की जद्दोजहद
रात करीब 10:30 बजे हुए इस हादसे की खबर मिलते ही राहुल के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। हालांकि, कुएं में गैस होने के कारण कोई भी उसमें प्रवेश नहीं कर सका। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कांटा डालकर शव को बाहर निकाला। राहुल को मृत देख परिवार वालों की चीख-पुकार गूंज उठी।
गांव में छाया मातम
युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों और गांव वालों की भीड़ लग गई। पोस्टमार्टम के बाद जब राहुल का शव गांव पहुंचा तो पूरे इलाके में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था और गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था।
राहुल की असमय मौत से हर कोई स्तब्ध है। फोन पर बात करते-करते उसकी मामूली चूक ने उसकी जान ले ली। यह घटना एक बड़ा सबक देती है कि मोबाइल फोन का उपयोग सावधानी-पूर्वक किया जाना चाहिए। अक्सर लोग रास्ते में चलते हुये, बाइक चलाते हुये व अन्य काम करते हुये मोबाइल फोन का प्रयोग करते रहते हैं, जिसकी वजह से बहुत बड़ी दुर्घटनाएँ हो जाती हैं। राहुल के निधन से न केवल उसका परिवार बल्कि पूरा गांव ही गहरे शोक में डूब गया है। उसकी असमय मौत से सबके दिलों में गहरा दुख पहुंचा है।

Author: Shivam Verma
Description