Aligarh Skin Bank उत्तर प्रदेश में गंभीर रूप से झुलसे मरीजों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के जेएन मेडिकल कॉलेज में प्रदेश का पहला स्किन बैंक स्थापित किया जाएगा। प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने इसके लिए उच्च शिक्षा वित्तपोषण एजेंसी (HEFA) को 40 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है। यह स्किन बैंक उन मरीजों के लिए जीवनदान साबित होगा, जिन्हें त्वचा प्रत्यारोपण (Transplant) की जरूरत होती है।
क्या है Skin Bank और इसकी जरूरत?
स्किन बैंक में सुरक्षित रूप से त्वचा को संरक्षित किया जाता है, ताकि गंभीर रूप से झुलसे मरीजों के इलाज में इसका उपयोग किया जा सके। विशेषज्ञों के अनुसार, किसी व्यक्ति के निधन के छह घंटे के भीतर उसकी त्वचा सुरक्षित रूप से निकाली जा सकती है।
सामान्यतः स्किन बैंक में त्वचा को 3-4 सप्ताह तक संरक्षित किया जा सकता है, लेकिन यदि इसमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाए तो यह 5 साल तक भी सुरक्षित रह सकती है। अब कहीं न कहीं आपके मन में यह सवाल भी आ रहा होगा कि शरीर के किन हिस्सों की त्वचा सुरक्षित की जा सकती है? मृत व्यक्ति के शरीर के कुछ हिस्सों, जैसे कि जांघ, पेट, पीठ, पैर और कमर से 0.018 से 0.005 इंच तक मोटी त्वचा को सुरक्षित किया जा सकता है।
झुलसे मरीजों के लिए वरदान
जेएन मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में प्रतिदिन 5-6 झुलसे मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, जिनमें से कम से कम दो मरीजों की हालत गंभीर होती है। 40% झुलसे मरीजों को करीब 3-4 सप्ताह तक भर्ती रहना पड़ता है, जबकि गंभीर मामलों में ऑपरेशन की जरूरत होती है।
अब दिल्ली रेफर नहीं किया जाएगा
अब तक यूपी में स्किन बैंक की सुविधा न होने के कारण गंभीर मरीजों को दिल्ली या नोएडा रेफर किया जाता था। अलीगढ़ में स्किन बैंक बनने के बाद आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, हाथरस, एटा, कासगंज और फिरोजाबाद जैसे जिलों के मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही इलाज मिल सकेगा। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि मरीजों के परिवारों पर आर्थिक बोझ भी कम होगा।
भारत का पहला स्किन बैंक
भारत का पहला स्किन बैंक 1972 में मुंबई के वाडिया चिल्ड्रन हॉस्पिटल में स्थापित किया गया था। अब अलीगढ़ में बनने जा रहा यूपी का पहला स्किन बैंक प्रदेश के झुलसे मरीजों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आएगा और अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं में एक नया आयाम जोड़ देगा।

Author: Shivam Verma
Description