Bareilly News: मीरगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत धंतिया के मजरा खुदागंज में संचालित सामुदायिक शौचालय में तैनात महिला केयर टेकर ने अपने चार माह के मानदेय में कटौती किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने पूरा भुगतान मांगा तो उसे पद से हटाने की धमकी दी गई। इस मामले को लेकर केयर टेकर ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को शिकायती पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।
बैंक में निकासी के दौरान हुआ विवाद
केयर टेकर शकुंतला देवी के अनुसार, चार माह का मानदेय ₹24,000 की राशि ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान के अनुमोदन के बाद रेखा स्वयं सहायता समूह के बैंक खाते में जमा कराई गई। जब वह यह राशि निकालने के लिए समूह की अध्यक्षा कमला देवी, सचिव नत्थो देवी और कोषाध्यक्ष कलावती के साथ बैंक पहुंची, तो वहां एक अप्रत्याशित घटना घटी।
Read More- Bareilly News Today: नशेड़ी युवक ने की बाइक चोरी की कोशिश, भीड़ ने जमकर धुना
अध्यक्षा के पुत्र पर पैसे हड़पने का आरोप
शकुंतला देवी ने आरोप लगाया कि बैंक से राशि निकालने के बाद कमला देवी ने पैसे अपनी पुत्रवधू अतर कली को सौंप दिए, जिसके बाद कमला देवी का पुत्र सूरजपाल पैसे लेकर फरार हो गया। जब शकुंतला देवी ने पूरे ₹24,000 की मांग की तो सूरजपाल ने सिर्फ ₹16,000 देने की बात कही और शेष राशि हड़प ली।
जब शकुंतला ने विरोध किया तो सूरजपाल ने कथित रूप से कहा, “अगर ज्यादा बहस की तो केयर टेकर के पद से हटा दिया जाएगा।” शकुंतला देवी का यह भी आरोप है कि इससे पहले भी शौचालय के मेंटिनेंस के लिए मिले पैसों को सूरजपाल अपने हाथों में लेकर हड़प चुका है।
पीड़िता ने मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी भगवान दास से की है। इस पर बीडीओ ने आश्वासन दिया कि शिकायत की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी। शकुंतला देवी ने प्रशासन से मांग की है कि उसे पूरा मानदेय दिलाया जाए और आरोपी सूरजपाल पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Author: Shivam Verma
Description