Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झाँसी जिले में एक बार फिर चोरी की वारदात सामने आई है। शनिवार तड़के सुबह करीब 3:30 बजे सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के आलाघाट स्थित बजरंगबली मंदिर में चोरों ने सेंध लगा दी। चोर ने मंदिर में रखी दान पेटी को त्रिशूल की मदद से तोड़कर उसमें रखे दान के पैसे चुरा लिए। यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
घटना का खुलासा
मंदिर प्रशासन को सुबह जब चोरी की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची सीपरी बाजार थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में चोर साफ तौर पर मंदिर में घुसते और दान पेटी को तोड़ते हुए नजर आ रहा है।
फुटेज के आधार पर पुलिस चोर की पहचान करने में जुटी हुई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि चोरी के पीछे के संदिग्धों का पता लगाया जा सके। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा और मंदिर से चुराई गई धनराशि बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस चोरी की वारदात के बाद स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में रोष देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह की चोरी की घटनाएँ बेहद निंदनीय हैं। मंदिर के पुजारी और श्रद्धालु इस घटना से स्तब्ध हैं और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की माँग कर रहे हैं।

Author: Shivam Verma
Description