Translate Your Language :

Breaking News
Social Media Ban in Australia: 16 साल से कम उम्र के बच्चों पर सोशल मीडिया बैन, 10 दिसंबर से लाखों अकाउंट बंद Hardoi News: बिना एनओसी चल रही दोना–पत्तल फैक्टरी में भीषण आग, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल Kanpur News: लालपुर में डीज़ल–पेट्रोल चोरी का गोरखधंधा उजागर, चार आरोपी गिरफ्तार Lucknow News: 37वें फेडरेशन हैंडबॉल कप का भव्य उद्घाटन, यूथ काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वर्मा ने किया शुभारंभ Kanpur News: कानपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल- झोलाछापों, अवैध अस्पतालों और विभागीय मिलीभगत ने बनाया शहर को ‘जोखिम का अस्पताल’ Kanpur News: KDA Zone 4 में अवैध निर्माणों का बढ़ता जाल, अवर अभियंता अमरनाथ पर संरक्षण देने के आरोप
Social Media Ban in Australia: 16 साल से कम उम्र के बच्चों पर सोशल मीडिया बैन, 10 दिसंबर से लाखों अकाउंट बंद Hardoi News: बिना एनओसी चल रही दोना–पत्तल फैक्टरी में भीषण आग, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल Kanpur News: लालपुर में डीज़ल–पेट्रोल चोरी का गोरखधंधा उजागर, चार आरोपी गिरफ्तार Lucknow News: 37वें फेडरेशन हैंडबॉल कप का भव्य उद्घाटन, यूथ काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वर्मा ने किया शुभारंभ Kanpur News: कानपुर में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल- झोलाछापों, अवैध अस्पतालों और विभागीय मिलीभगत ने बनाया शहर को ‘जोखिम का अस्पताल’ Kanpur News: KDA Zone 4 में अवैध निर्माणों का बढ़ता जाल, अवर अभियंता अमरनाथ पर संरक्षण देने के आरोप
Home » उत्तर प्रदेश » चन्दौली » Chandauli News: चंदौली पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, दो इंस्पेक्टर और दो दर्जन सब इंस्पेक्टरों का गैर जनपद तबादला

Chandauli News: चंदौली पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, दो इंस्पेक्टर और दो दर्जन सब इंस्पेक्टरों का गैर जनपद तबादला

Facebook
X
WhatsApp

Chandauli News: जिले के पुलिस विभाग में एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। जिले में तैनात दो इंस्पेक्टर और करीब दो दर्जन उप निरीक्षकों (सब इंस्पेक्टर) का तबादला कर दिया गया है। यह स्थानांतरण गैर जनपद किया गया है, यानी अब ये सभी अधिकारी चंदौली के बजाय अन्य जिलों में अपनी सेवाएं देंगे। इनमें गाजीपुर और जौनपुर जैसे पड़ोसी जिलों का चयन किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कार्यकाल पूरा होने पर हुआ तबादला

पुलिस विभाग के अनुसार, यह तबादला मुख्यतः दो वजहों से किया गया है। पहली, इन अधिकारियों ने चंदौली में अपना निर्धारित कार्यकाल पूरा कर लिया था और दूसरी वजह यह रही कि जिले में निरीक्षकों और उप निरीक्षकों की संख्या जरूरत से ज्यादा हो गई थी। ऐसे में प्रशासन ने कार्य संतुलन बनाने के लिए इनका तबादला करना उचित समझा।

कौन-कौन जा रहे हैं दूसरे जिलों में?

इस तबादले की सूची में कई नाम शामिल हैं जो लंबे समय से चंदौली में विभिन्न पदों पर कार्यरत थे। आइए जानते हैं कुछ प्रमुख नाम और उन्हें किस जिले में भेजा गया है:

  • इंस्पेक्टर सुधीर कुमार आर्य को चंदौली पुलिस लाइन से जौनपुर स्थानांतरित किया गया है।

  • इंस्पेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह, जो विवेचना सेल में तैनात थे, अब गाजीपुर में सेवाएं देंगे।

उप निरीक्षकों की लंबी सूची

सब इंस्पेक्टरों की सूची और भी लंबी है। इनमें से कुछ प्रमुख नाम और स्थानांतरण की जानकारी इस प्रकार है:

  • मनीष शंकर द्विवेदी – चंदौली पुलिस लाइन से गाजीपुर

  • संतोष कुमार – चकरघट्टा से गाजीपुर

  • शिवकुमार यादव – सकलडीहा से जौनपुर

  • मनीष कुमार सिंह – नौगढ़ से गाजीपुर

  • हेमंत कुमार यादव – मुगलसराय से गाजीपुर

  • अभिनव कुमार गुप्ता – चकिया से गाजीपुर

  • बृज किशोर राय – बबुरी से जौनपुर

  • प्रदीप कुमार पाठक – कंदवा से जौनपुर

  • चंद्रावती देवी – चंदौली से जौनपुर

  • देवकुमार चौबे – सकलडीहा से जौनपुर

  • देवकुमार की पत्नी (श्रीमती देवकुमार) – पुलिस लाइन से जौनपुर

  • शशि तिवारी – चंदौली से गाजीपुर

  • शैलेन्द्र कुमार यादव – पुलिस लाइन से गाजीपुर

  • परमानंद तिवारी – चकिया से जौनपुर

  • ब्रजभूषण दुबे – कंदवा से गाजीपुर

  • रवि प्रकाश – चकरघट्टा से जौनपुर

  • सुरेश यादव – चकरघट्टा से जौनपुर

  • आनंद कुमार शुक्ला – नौगढ़ से गाजीपुर

  • अजय कुमार तिवारी – पुलिस लाइन से जौनपुर

  • संतोष कुमार – पुलिस लाइन से जौनपुर

जल्द होंगे कार्यभार ग्रहण

शहाबगंज समेत जिले के अन्य थानों से स्थानांतरित किए गए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द अपने नए जिलों में कार्यभार ग्रहण करें। पुलिस विभाग का कहना है कि इस बदलाव से न सिर्फ प्रशासनिक कार्यों में गति आएगी, बल्कि कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सकेगा।

जिले में लगातार हो रहे तबादले यह दर्शाते हैं कि पुलिस प्रशासन अपने अंदरूनी ढांचे को दुरुस्त और संतुलित बनाए रखने को लेकर गंभीर है। इसके जरिए जहां अधिकारियों को नई जगहों पर अनुभव मिलेगा, वहीं दूसरी ओर विभाग में नई ऊर्जा और निष्पक्षता का संचार भी होगा।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें