Bulandshahr News: गुलावठी पुलिस ने हाईवे पर सक्रिय एक शातिर चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ये आरोपी हाईवे पर चलते ट्रकों की त्रिपाल काटकर माल चोरी करने की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छह महीने पूर्व चोरी गईं आठ ई-रिक्शा बैटरियां, एक थ्री-व्हीलर लोडर, अवैध हथियार और नगदी बरामद की है।
पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा गिरोह
गुलावठी थाना प्रभारी सुनीता मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार रात उपनिरीक्षक श्रीपाल सिंह और संजीव कुमार की टीम चेकिंग अभियान पर थी, तभी एक थ्री-व्हीलर लोडर संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो चालक वाहन भगाने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर चंदपुरा कट के पास उसे पकड़ लिया।
जांच में सामने आया कि वाहन में छह महीने पहले चोरी की गई आठ ई-रिक्शा बैटरियां लदी थीं। साथ ही आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस, चाकू और अन्य अवैध हथियार भी मिले। पुलिस ने मौके से मोनू उर्फ इसरार पुत्र सत्तार, इमरान पुत्र सलाउद्दीन, नेपाली पुत्र फारूक, इरफान सैफी पुत्र आस मोहम्मद और चांद पुत्र मुस्ताक—all निवासी थाना लिसाड़ी गेट, मेरठ—को गिरफ्तार किया है।
छह महीने पुरानी वारदात का खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों ने स्वीकार किया कि 29 अक्तूबर 2024 को उन्होंने मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर एक चलते ट्रक की त्रिपाल काटकर 11 ई-रिक्शा बैटरियां चुरा ली थीं। ये ट्रक मुज़फ्फरनगर से निवाड़ी (मध्यप्रदेश) जा रहा था। उन्होंने इनमें से तीन बैटरियां बेच दी थीं, जबकि बाकी आठ बैटरियों को बेचने के लिए अलीगढ़ ले जाया जा रहा था, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
इस मामले में पूर्व में प्रवीन कुमार पुत्र श्रीपाल सिंह, निवासी लखान तितावी, मुज़फ्फरनगर द्वारा थाना गुलावठी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। SHO सुनीता मलिक ने बताया कि इस गिरफ्तारी से हाईवे पर हो रही चोरी की वारदातों में कमी आएगी। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जाएगा।

Author: Shivam Verma
Description