Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बुधवार रात एक बड़ी पुलिस कार्रवाई में चोरी के एक शातिर आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। थाना सतरिख क्षेत्र के कमरपुर चौराहे के पास हुई इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। फिलहाल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
गश्त के दौरान दिखी संदिग्ध बाइक
घटना बुधवार रात की है जब सतरिख थाने की पुलिस टीम कमरपुर चौराहे के पास नियमित गश्त पर थी। इस दौरान एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया, तो वह बाइक मोड़कर तेजी से भागने लगा। इस पर पुलिस ने स्वाट टीम और मानपुर चौकी पुलिस की मदद से पीछा शुरू किया।
फायरिंग के बाद घायल हुआ आरोपी
भागते वक्त आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में लगी। घायल आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया और अस्पताल ले जाया गया। उसकी पहचान महेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो थाना सतरिख क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव का निवासी है।
पुलिस ने आरोपी से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, एक स्मार्ट वॉच, एक ब्लूटूथ डिवाइस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। इसके अलावा एक स्मार्टफोन, दो की-पैड मोबाइल, दो ब्लूटूथ नेकबैंड, दो अतिरिक्त स्मार्ट वॉच, एक लोहे का सब्बल, एक प्लास और सीसीटीवी डीवीआर की पावर केबल भी जब्त की गई है। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई मारुति कार (UP 32 BX 1932) भी पुलिस के कब्जे में है।
चोरी की वारदातों में पहले से था शामिल
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महेंद्र एक शातिर चोर है, जो पहले रेकी करता था और फिर सुनसान समय में दुकानों और घरों को निशाना बनाता था। 11-12 मार्च 2025 की रात को उसने कमरपुर सरैया में स्थित मोबाइल और कॉस्मेटिक की दुकानों में चोरी की थी। इसके बाद 1 अप्रैल 2025 को वी एस टेडर्स नामक दुकान से सीसीटीवी का डीवीआर और केबल चुराए गए थे।
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है। उसके कब्जे से मिले उपकरणों और चोरी का सामान देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि वह अकेले नहीं, बल्कि किसी गिरोह के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता रहा है। पुलिस अब उसके साथियों की तलाश में भी जुट गई है।

Author: Shivam Verma
Description