Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » इटावा » Etawah News: भैंस चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश पांच आरोपी गिरफ्तार, चोरी की भैंसे भी बरामद

Etawah News: भैंस चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश पांच आरोपी गिरफ्तार, चोरी की भैंसे भी बरामद

Facebook
X
WhatsApp

Etawah News: इटावा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने भैंस चोरी करने वाले एक संगठित गैंग का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से चोरी की गई चार भैंसे बरामद की गई हैं। साथ ही अवैध असलहा और नकदी भी जब्त की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुखबिर की गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

घटना थाना बसरेहर क्षेत्र की है। एसओजी और सर्विलांस टीम लोहिया पुल के पास गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि ग्राम बहादुरपुर के एक बंद पड़े ईंट भट्ठे में कुछ चोरों ने चोरी की भैंसे छिपा रखी हैं। इस जानकारी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद पांच युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया।

एसएसपी ने दी पूरी जानकारी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपियों में से चार फिरोजाबाद के रहने वाले हैं और एक आरोपी कन्नौज जिले से है। इनकी पहचान मोहम्मद शरीफ समेत अन्य चार युवकों के रूप में हुई है। पूछताछ में चौंकाने वाली बातें सामने आईं।

ये थे चोरी का तरीका

पकड़े गए चोरों ने बताया कि वे रात के अंधेरे में इटावा, मैनपुरी और आसपास के जिलों से भैंसें चुराते थे। खास बात ये कि मोहम्मद शरीफ दिन में गांव-गांव घूमकर कपड़े की फेरी करता था, इसी दौरान वह ऐसे घरों को चिन्हित करता था जहां अच्छी भैंसे बंधी होती थीं। फिर रात को अपने साथियों के साथ मिलकर उन भैंसों को पिकअप में लादकर ले जाता था और बहादुरपुर के बंद पड़े भट्ठे में छिपा देता था। मौका मिलने पर इन्हें बेचकर पैसे आपस में बांट लेते थे।

पुलिस ने मौके से 4 चोरी की भैंसें, एक तमंचा 315 बोर, 2 जिंदा कारतूस और 6000 रुपए बरामद किए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने सभी पाँच आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें