Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » Lucknow News: सीएम योगी बोले- “मोदी का संकल्प और सेना की ताकत ने बदला खेल का मैदान”, बौखलाया पाकिस्तान

Lucknow News: सीएम योगी बोले- “मोदी का संकल्प और सेना की ताकत ने बदला खेल का मैदान”, बौखलाया पाकिस्तान

Facebook
X
WhatsApp

Lucknow News: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त बयान सामने आया है। लखनऊ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने देश की सेना की तारीफ करते हुए कहा कि भारत अब चुप बैठने वाला देश नहीं रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और देश की सैन्य ताकत ने पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री योगी ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए बताया कि यह हमला पाकिस्तान प्रायोजित आतंकियों ने किया था, लेकिन हमारे बहादुर जवानों ने उनका करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “हमारी सेना ने सिर्फ जवाब नहीं दिया, बल्कि यह भी दिखा दिया कि भारत अब हर वार का जवाब दो कदम आगे बढ़कर देगा।”

मोदी सरकार की इच्छाशक्ति से बदला मंजर

मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प था कि भारत अब हर आतंकी हमले पर चुप नहीं बैठेगा, और आज वही संकल्प हकीकत बन चुका है। “यह केवल राजनीतिक बयान नहीं था, बल्कि एक राष्ट्रीय प्रतिज्ञा थी जिसे हमारे सैनिकों ने अपने साहस से पूरा किया है,” योगी आदित्यनाथ ने कहा।

उन्होंने जनता से अपील की कि वे सेना के साथ खड़े रहें और उनके मनोबल को ऊंचा रखें। “आज पाकिस्तान दुनिया के हर मंच पर अलग-थलग पड़ा है। उसकी रणनीति ध्वस्त हो चुकी है। भारत की सैन्य शक्ति और मजबूत नेतृत्व ने उसे नतमस्तक कर दिया है।”

अफवाहों से सतर्क रहने की अपील

सीएम योगी ने अपने भाषण में सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि कुछ तत्व जानबूझकर झूठी बातें फैलाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। “हमें सतर्क रहना है, एकजुट रहना है और देश की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी है।”

मुख्यमंत्री का यह भाषण सिर्फ पाकिस्तान को चेतावनी नहीं था, बल्कि देश के भीतर अफवाह फैलाने वालों के लिए एक कड़ा संदेश था। उन्होंने कहा कि जब देश की सुरक्षा की बात हो, तब राजनीति नहीं, एकजुटता की जरूरत होती है। उन्होंने दोहराया, “हमारा नेतृत्व अडिग है, हमारी सेना सतर्क है और हमारी जनता देशभक्ति से भरी हुई है। यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें