Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » अलीगढ़ » Aligarh News: अलीगढ़ के दीनापुर गांव में खेतों में मिला वृद्ध किसान का शव, जमीनी विवाद में हत्या का आरोप

Aligarh News: अलीगढ़ के दीनापुर गांव में खेतों में मिला वृद्ध किसान का शव, जमीनी विवाद में हत्या का आरोप

Dead body of an old farmer found in the fields in Dinapur village of Aligarh.
Facebook
X
WhatsApp

Aligarh News: अलीगढ़ जिले के थाना पाली मुकिमपुर क्षेत्र स्थित गांव दीनापुर में उस समय हड़कंप मच गया जब 75 वर्षीय वृद्ध किसान साहब सिंह का शव खेतों में संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ मिला। रविवार की रात को यह घटना सामने आई, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने इस मौत के पीछे जमीन संबंधी पुरानी रंजिश को वजह बताते हुए हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घटना की सूचना मिलते ही इलाके के थाना प्रभारी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

जमीन की रंजिश में रची गई साजिश

मृतक किसान के बेटे विजय सिंह ने बताया कि गांव के पास के कुछ लोगों ने उनके खेत की दो गज ज़मीन पर अवैध कब्जा कर लिया था और उस पर दीवार भी खड़ी कर दी थी। इसको लेकर उन्होंने राजस्व विभाग में शिकायत भी की थी। शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर वह लेखपाल की सलाह पर अपनी जमीन की पैमाइश संबंधी शिकायत लेकर राजस्व अधिकारियों के पास गए थे, जबकि उनके पिता साहब सिंह खेतों पर काम करने गए थे। देर शाम तक जब वे वापस नहीं लौटे, तो परिवार को चिंता हुई।

रात करीब साढ़े आठ बजे गांव का ही एक व्यक्ति दौड़ता हुआ आया और सूचना दी कि साहब सिंह की लाश खेतों में पड़ी है। यह सुनते ही घर में कोहराम मच गया और परिवार के सदस्य गांव वालों के साथ दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे। वहां साहब सिंह मृत अवस्था में पड़े मिले। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी धनंजय सिंह और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पंचायतनामा की प्रक्रिया पूरी की गई। क्षेत्राधिकारी धनंजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजनों की ओर से अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर पुलिस जांच को आगे बढ़ाएगी और विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें