Lucknow News: लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में हुए दिल दहला देने वाले हिट एंड रन केस में पुलिस ने 21 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी करन साहू को गिरफ्तार कर लिया है। 23 वर्षीय करन, सरिपुरा स्थित आस्था सिटी कॉलोनी का निवासी है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना 20 और 21 अप्रैल की मध्यरात्रि करीब 1:30 बजे की है, जब आलमनगर के शेखपुर निवासी सुभाष लोधी अपनी 60 वर्षीय मां राजरानी के साथ एक शादी समारोह से लौट रहे थे। MIS चौराहे के पास तेज रफ्तार BMW कार (HR 26 CF 3124) ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद महिला राजरानी कार के पहिए में फंस गईं और लगभग 600 मीटर तक घसीटती चली गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुभाष को पैर में गंभीर चोटें आईं।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
पुलिस ने इस मामले में 500 से अधिक CCTV फुटेज की जांच की और कई सूचनाओं के आधार पर आरोपी की पहचान की। कार हरियाणा के पते पर पंजीकृत थी और अभी भी पिछले मालिक के नाम पर थी, जिससे आरोपी तक पहुंचने में समय लगा। अंततः, एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने करन साहू को गिरफ्तार किया।
पश्चिमी जोन के DCP विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, “हमने एक सूचना के आधार पर आरोपी करन साहू को गिरफ्तार किया है।” उन्होंने यह भी बताया कि कार का रजिस्ट्रेशन अभी पुराने मालिक के नाम पर था, जिससे आरोपी तक पहुँचने में इतना समय लेना पड़ा।
वहीं दूसरी तरफ राजरानी के परिवार का कहना है, की अगर आरोपी चालक कर रोक देता तो, हो सकता है कि माँ (राजरानी) आज जिंदा होतीं। लेकिन अपने बचाव के लिए कार चालक ने उनकी जान की कोई चिंता नहीं की। इस स्थिति में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
Author: Shivam Verma
Description











