Mainpuri News: एक पारिवारिक खुशी का माहौल रविवार को उस समय मातम में बदल गया जब एक महिला की गैस सिलेंडर से हुई आग में झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना मैनपुरी के कुर्रा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव की है, जहां लक्ष्मी नाम की महिला अपने भाई के घर एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने आई थी।
जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी अपने भाई की बेटी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने मायके भवानीपुर आई हुई थी। रविवार की शाम वह रसोई में खाना बना रही थी, तभी अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव हो गया और आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने लक्ष्मी को अपनी चपेट में ले लिया।
बेटी को आग की लपटों में घिरा देख उसकी मां उसे बचाने के लिए दौड़ीं, लेकिन वे भी झुलस गईं। दोनों को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान लक्ष्मी ने दम तोड़ दिया। वहीं, उसकी मां की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है और इलाज जारी है।
लक्ष्मी का पति सनोज तोमर भारतीय सेना में कार्यरत हैं और फिलहाल लद्दाख में तैनात हैं। जैसे ही उन्हें इस हृदयविदारक हादसे की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों से छुट्टी लेकर घर के लिए रवाना हो गए।
लक्ष्मी की असमय मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। खुशियों से भरे घर में एकाएक सन्नाटा छा गया। जहां कुछ घंटों पहले ढोल-नगाड़ों की आवाजें गूंज रही थीं, अब वहां सिर्फ आंसुओं और सिसकियों की गूंज रह गई है। लक्ष्मी की ससुराल मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के नगला सिलावली गांव में है। वह अपने पीछे एक बच्चा और पति को छोड़ गई हैं।

Author: Shivam Verma
Description