Etawah News: इटावा के भीमराव अंबेडकर जिला अस्पताल में गुरुवार सुबह उस वक्त हंगामा मच गया जब एक मरीज के तीमारदार और अस्पताल के कर्मचारियों के बीच जमकर कहासुनी और मारपीट हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन और स्थानीय लोग इस मुद्दे को लेकर आमने-सामने आ गए हैं।
तीन दिन से अल्ट्रासाउंड के इंतज़ार में था मरीज
गुरुवार सुबह करीब 9 बजे एक महिला अपने पति के साथ अल्ट्रासाउंड कराने जिला अस्पताल पहुंची थी। तीमारदार का आरोप है कि तीन दिन से अल्ट्रासाउंड के लिए लाइन में खड़े होने के बावजूद उन्हें केवल टालमटोल किया जा रहा था। इस दौरान एक्स-रे विभाग में तैनात टेक्नीशियन राधा बल्लभ ने मरीज को तीन दिन तक दवा खाने की सलाह दी और बाद में अल्ट्रासाउंड कराने को कहा। इससे नाराज़ तीमारदार और टेक्नीशियन के बीच तीखी बहस छिड़ गई, जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की और हाथापाई में बदल गई।
📍Etawah News
जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने तीमारदार को पीटा🏥
महिला मरीज के अल्ट्रासाउंड को लेकर हुआ विवाद,
⚠️ इलाज की बजाय मरीज के परिजनों को मिली मारपीट!
#Etawah #HospitalViolence #UPNews #HealthcareCrisis #viralvideo @etawahpolice pic.twitter.com/Sf2l6TZeRH— Shivam SSV (@Shivam_SSV) May 16, 2025
वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
घटना के दौरान मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्ट्रासाउंड विभाग के बाहर मरीज के साथ आए तीमारदार और अस्पताल कर्मचारियों के बीच मारपीट हो रही है। वायरल वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि अस्पताल में गरीब मरीजों की कोई सुनवाई नहीं हो रही थी, जिससे नाराज़गी बढ़ती गई और विवाद मारपीट तक पहुंच गया।
CMO ने दिया बयान, तीमारदार पर लगाया आरोप
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. परितोष शुक्ल ने मीडिया से बात करते हुए सफाई दी। उन्होंने बताया कि घटना के CCTV फुटेज की जांच की गई है। फुटेज के आधार पर यह साफ हुआ है कि सबसे पहले तीमारदार ने टेक्नीशियन पर हाथ उठाया। इसके बावजूद अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
यह पहली बार नहीं है जब इटावा जिला अस्पताल विवादों में आया हो। इससे पहले भी अस्पताल में इलाज के नाम पर पैसे मांगने, कर्मचारियों की अभद्रता और इलाज में लापरवाही जैसे गंभीर आरोप लगते रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को बार-बार इन घटनाओं की जानकारी दी गई है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।

Author: Shivam Verma
Description