Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मास्टरगंज गांव में गुरुवार की शाम एक बेहद अफसोसजनक और चिंताजनक घटना सामने आई। दो सगे भाई, जो अपने मौसी के घर आए थे, उन्हें ग्रामीणों ने चोर समझकर बेरहमी से पीट दिया। इस मारपीट में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की पूरी कहानी
खुर्रमपुर गांव निवासी कलीम और नसीम गुरुवार को अपने खालू (मौसा) बसरत के घर, जो मास्टरगंज गांव में रहते हैं, घूमने आए थे। दोनों भाई शाम को गांव के एक हिस्से में टहलते हुए चले गए। अंधेरा होने की वजह से जब कुछ स्थानीय लोगों ने इन्हें देखा तो उन्हें शक हो गया कि ये दोनों अजनबी गांव में चोरी की नीयत से घुसे हैं।
बताया जा रहा है कि हाल ही में गांव और आसपास के इलाकों में चोरी की कई घटनाएं हुई थीं, जिससे ग्रामीणों में डर और गुस्सा पहले से था। इसी तनावपूर्ण माहौल में बिना सोचे-समझे करीब दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने इन दोनों भाइयों को घेर लिया और उन पर लाठियों से हमला कर दिया।
पुलिस ने बचाई जान
शोरगुल सुनकर किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को भीड़ से छुड़ाकर तत्काल अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल दोनों घायलों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
ऊंचाहार कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है और उसके आधार पर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मारपीट में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने यह भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर हाथ उठाने से पहले सत्यापन करें और कानून अपने हाथ में न लें।
पीड़ितों की ओर से बयान
घायल नसीम ने बताया, “हम सिर्फ मौसी के घर आए थे और गांव में टहल रहे थे। अचानक कुछ लोग आए और हमें बिना कुछ पूछे मारने लगे। हम बार-बार बताते रहे कि हम मेहमान हैं, लेकिन किसी ने हमारी एक न सुनी।”

Author: Shivam Verma
Description