Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » बरेली » Bareilly News: ग्राम पंचायत गहवरा में विकास कार्यों का भव्य लोकार्पण, सांसद और विधायक भी रहे उपस्थित

Bareilly News: ग्राम पंचायत गहवरा में विकास कार्यों का भव्य लोकार्पण, सांसद और विधायक भी रहे उपस्थित

Grand inauguration of development works in Gram Panchayat Gahwara
Facebook
X
WhatsApp

Bareilly News: मीरगंज तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत गहवरा आज रविवार को विकास की नई इबारत लिखी गई। एक भव्य समारोह के माध्यम से कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। इस समारोह का आयोजन ग्राम प्रधानपति नरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, मीरगंज विधायक डॉ. डीसी वर्मा, बरेली महापौर डॉ. उमेश गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा, एसडीएम तृप्ति गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन शर्मा तथा अन्य कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उद्घाटित हुए ये विकास कार्य

इस अवसर पर गौशाला, सीएससी सेंटर, सामुदायिक स्थल, सार्वजनिक शौचालय, आरसी सेंटर, रामगंगा मार्ग पर पुलिया, अन्नपूर्णा दुकान, लीच पिट, और सीसी रोड जैसे बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। यह सभी परियोजनाएं ग्रामीण जीवन को सहज, स्वच्छ और समृद्ध बनाने की दिशा में ग्राम प्रधान द्वारा एक प्रयास है।

जनप्रतिनिधियों ने क्या कहा

सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने अपने संबोधन में कहा, “हमारी सरकार देश के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और इस लक्ष्य में गांवों की भूमिका सबसे अहम है।” विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर गांवों के विकास हेतु प्रयत्नशील है। उन्होंने यह भी कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।

महापौर डॉ. उमेश गौतम ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा, “जैसे बरेली शहर में विकास कार्यों ने नई दिशा दी है, वैसे ही गांवों में भी निरंतर विकास जरूरी है। ग्रामीण ही हमारी संस्कृति की नींव हैं।”

कार्यक्रम में ग्रामीणों ने दर्ज कराई अपनी उपस्थिति

इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिनमें संतोष गंगवार, सत्यवीर गंगवार, भगवानदास, छेदालाल, चंद्रभान, मोर सिंह मौर्य, तोताराम, हृदेश शर्मा, कृष्णपाल, चौधरी नरेंद्र सिंह, जयपाल शर्मा, अरविंद (केयरटेकर), राजवीर (केयरटेकर), मोहनलाल पाली, राजेश कश्यप, नेमचंद कश्यप, बुद्धसेन वाल्मीकि, सुरेश शर्मा, भुवनेश शर्मा, टिंकू यादव, हेमंत कश्यप, जगपाल शर्मा समेत अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का सफल संचालन सुप्रसिद्ध कवि देवेंद्र शर्मा ने किया, जिनकी ओजपूर्ण वाणी ने सभा को  से जोड़े रखा।

संवाददाता: लादेन मंसूरी, मीरगंज (बरेली)

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें