Gorakhpur News: गोरखपुर जिले के बांसगांव क्षेत्र के कौड़ीराम कस्बे में बीते शनिवार देर रात एक ट्रक चालक की पुलिस द्वारा की गई बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो ने आम जनता के साथ-साथ प्रशासनिक हलकों में भी चिंता और बहस को जन्म दे दिया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक को रोकने के बाद पुलिसकर्मी चालक को वाहन से खींचकर बाहर निकालते हैं और फिर उसे डंडों से पीटते हैं। वीडियो में सादे कपड़े में डंडा लिए एक अधिकारी – जिन्हें बांसगांव के सीओ दरवेश कुमार बताया जा रहा है – आगे-आगे चलते दिखते हैं और पीछे उनकी टीम लाठियों से वार कर रही है।
क्या है पुलिस का पक्ष?
इस पूरे मामले में गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजकरण नय्यर का कहना है कि यह कार्रवाई एक गंभीर ट्रैफिक अपराध के चलते की गई। उनका दावा है कि चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मारी थी और फिर भागने की कोशिश की। जब पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिसकर्मियों पर वाहन चढ़ाने की कोशिश भी की।
सीओ बांसगांव दरवेश कुमार ने बताया कि वाराणसी की तरफ से आने वाले भारी वाहन कौड़ीराम कस्बे के अंदर घुसकर जाम की स्थिति पैदा कर रहे थे। स्थानीय लोगों की शिकायत पर शनिवार रात को पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। उसी दौरान आजमगढ़ निवासी ट्रक चालक मनोज कुमार ने बैरिकेडिंग तोड़ दी और कस्बे में घुसने की कोशिश की। पुलिस के अनुसार, वह नशे में था और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहा था।
ड्राइवर की बात और सवाल
हालांकि, ट्रक चालक का पक्ष इससे बिल्कुल अलग है। चालक मनोज कुमार का कहना है कि पुलिस ने उसे बेवजह रोका और फिर पैसे की मांग करने लगी। जब उसने विरोध किया, तो उसे पीटा गया। उसने पुलिस पर वसूली के आरोप लगाए हैं। चालक का आरोप है कि वह वाराणसी की एक फर्म से सीमेंट लादकर गोरखपुर जा रहा था, जब पुलिस ने उसे जबरन रोका और उसके साथ मारपीट की।
पुलिस ने मनोज कुमार को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उसका ट्रक (डीसीएम) सीज कर दिया गया है। वहीं, वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।

Author: Shivam Verma
Description