Barabanki News: बाराबंकी में मुठभेड़ के दौरान मारे गए एक लाख रुपये के इनामी और गोण्डा जिले के शातिर अपराधी ज्ञानचंद्र पासी का शव करीब 24 घंटे बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। गुरुवार को डॉक्टरों के एक पैनल की देखरेख में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान मृतक के परिजन भी गोण्डा से बाराबंकी पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, ज्ञानचंद्र पासी को उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार शाम को रामनगर थाना क्षेत्र के चौकाघाट जंगल में घेराबंदी कर मुठभेड़ के दौरान घायल किया था। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के वक्त ज्ञानचंद्र के अन्य साथी मौके से भाग निकले, जबकि ज्ञानचंद्र गोली लगने से घायल हो गया था।
घटना के बाद घायल अवस्था में उसे रामनगर सीएचसी लाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने में काफी समय लग गया, जिसके चलते डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को बाद में जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया, लेकिन वहां भी शव रात भर पड़ा रहा।
गुरुवार को दिनभर शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा रहा और देर शाम गोण्डा से आए परिजनों की मौजूदगी में डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि 24 अप्रैल को गोण्डा जिले में हुई एक हत्या के मामले में सोनू पासी नामक आरोपी वांछित था, जिसे एसटीएफ ने सोमवार को एक मुठभेड़ में मार गिराया था। उसी गैंग से जुड़े ज्ञानचंद्र पासी की तलाश एसटीएफ को लंबे समय से थी, जो इस मुठभेड़ में मारा गया।

Author: Shivam Verma
Description