Raebareli News: रायबरेली जिले के खीरों थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। किसौली गांव के पास एक तेज रफ्तार कार नीलगाय से टकरा गई और सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग उन्नाव जिले में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस रालपुर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार खीरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसौली गांव के पास पहुंची, तभी अचानक एक नीलगाय सड़क पर आ गई। ड्राइवर को संभलने का मौका नहीं मिला और कार सीधे नीलगाय से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पलट गई और उसमें बैठे लोग घायल हो गए।
घायलों की पहचान माया देवी (40) और पूनम (25) के रूप में हुई है, जो रायबरेली जिले के रालपुर सरेनी की निवासी हैं। वहीं, कार चला रहे रामकृष्ण (40) और उनके साथी हरिसानंद (32) फतेहपुर जनपद के भिटौरा गांव के रहने वाले हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को आसपास के ग्रामीणों की मदद से तुरंत लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टर गौरव पांडे ने बताया कि चारों घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन माया देवी और रामकृष्ण की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि किसौली गांव के पास सड़क पर अक्सर जंगली जानवर निकल आते हैं, जिससे ऐसे हादसों की आशंका बनी रहती है। यह इलाका अर्ध-वन क्षेत्र में आता है और रात के समय विशेष रूप से सतर्कता की जरूरत होती है।
इधर, सूचना मिलने पर खीरों थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। परिजन अस्पताल पहुंचने लगे हैं और सभी की हालत पर नजर रखी जा रही है।

Author: Shivam Verma
Description