Jhansi News: मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के टीकमगढ़ बाईपास पर एक तेज़ रफ्तार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। यह ट्रक तरबूज से लदा हुआ था और हादसे के वक्त हाईवे पर तेज़ रफ्तार में दौड़ रहा था। घटना में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने तत्काल साहस दिखाते हुए चालक को ट्रक से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की गति अत्यधिक तेज थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और ट्रक सड़क किनारे पलट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि पलटने के बाद ट्रक में लदे तरबूज चारों तरफ बिखर गए। घटनास्थल पर हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कुछ ही देर में स्थानीय लोग और राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई।
हादसे के तुरंत बाद कुछ लोगों ने चालक को बचाने की कोशिश की, वहीं मौके का फायदा उठाते हुए कुछ लोग सड़क पर बिखरे तरबूज लूटने लगे। कई राहगीर तरबूज उठाकर भागते हुए दिखाई दिए। इस दौरान ट्रैफिक भी बाधित हो गया और यातायात व्यवस्था कुछ देर के लिए अस्त-व्यस्त हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को हटवाया और सड़क पर यातायात को दोबारा सुचारू रूप से चालू कराया। फिलहाल घायल चालक का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है।

Author: Shivam Verma
Description