Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » गोंडा » Gonda News: गोण्डा में “श्री दीन बंधु नेत्र परीक्षण केंद्र” का शुभारंभ – अब मिलेगा निशुल्क नेत्र उपचार और चश्मा

Gonda News: गोण्डा में “श्री दीन बंधु नेत्र परीक्षण केंद्र” का शुभारंभ – अब मिलेगा निशुल्क नेत्र उपचार और चश्मा

Inauguration of “Shri Deen Bandhu Eye Testing Center” in Gonda
Facebook
X
WhatsApp

Gonda News: आम लोगों की आंखों की रोशनी अब और भी बेहतर होगी, क्योंकि गोण्डा जिले में “श्री दीन बंधु नेत्र परीक्षण केंद्र” का भव्य शुभारंभ हो गया है। यह केंद्र हर वर्ग के नागरिकों को बिना कोई शुल्क लिए नेत्र परीक्षण, आवश्यक दवाइयां और पढ़ने वाले चश्मे प्रदान करेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह पहल समाज सेवा को समर्पित संस्था कल्याणम करोति, लखनऊ की ओर से की गई है, जिसे पूज्य महंत नृत्यगोपाल दास जी की प्रेरणा और श्री मणिराम दास छावनी ट्रस्ट के सहयोग से साकार किया गया है। केंद्र का संचालन गोण्डा के ही एक अन्य समाजसेवी संगठन हरि नारायण सावित्री देवी मिनी चैरिटेबल क्लिनिक द्वारा किया जाएगा, जिसके प्रमुख हैं वरिष्ठ समाजसेवी श्री संजय जायसवाल।

भव्य उद्घाटन समारोह

इस केंद्र का उद्घाटन आज महंत कमल नयन शास्त्री जी, मंडलायुक्त श्री शशि भूषण लाल सुशील जी, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन जी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा जी ने किया।

महंत कमल नयन शास्त्री जी ने अपने संबोधन में कहा, “नेत्रदान और उपचार दोनों ही ईश्वर की सेवा हैं। जब हम किसी की मदद करते हैं, तो वही सच्ची पूजा होती है।”

मंडलायुक्त श्री सुशील ने इस पहल को गरीब और ग्रामीण वर्ग के लिए बेहद उपयोगी बताया और कहा कि, “यह मॉडल बाकी जिलों के लिए भी एक मिसाल बन सकता है। नेत्र रोगियों की सेवा करना ईश्वर की सेवा है।”

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने कल्याणम करोति की सराहना करते हुए कहा, “जन सहयोग से बहुत कुछ संभव है और यह संस्था इसका जीवंत उदाहरण है।”

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया, “श्री दीन बंधु नेत्र चिकित्सालय अयोध्या द्वारा अब तक 10 लाख से अधिक नेत्र रोगियों का परीक्षण और 2.40 लाख ऑपरेशन हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग इस प्रयास में हरसंभव सहयोग देगा।”

मोतियाबिंद ऑपरेशन की भी सुविधा

नेत्र परीक्षण के बाद यदि किसी मरीज को मोतियाबिंद जैसी जटिल समस्या है, तो उसका ऑपरेशन अयोध्या स्थित श्री दीन बंधु नेत्र चिकित्सालय में निशुल्क कराया जाएगा। यह अस्पताल पहले ही “मोतियाबिंद मुक्त अयोध्या” अभियान के तहत लाखों मरीजों को रोशनी दे चुका है।

इस अवसर पर संस्था के महामंत्री राष्ट्रगौरव शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। संस्था की प्रगति रिपोर्ट डी.एन. मिश्रा ने प्रस्तुत की, जबकि मंच संचालन संजय शुक्ला ने किया और सभी का आभार जताया।

समारोह में अनेक गणमान्य व्यक्ति और समाजसेवी मौजूद रहे, जिनमें यूडी मिश्रा, यूबी पाठक, मिनी जायसवाल, शेर बहादुर सिंह, डॉ. आकाश (नेत्र सर्जन), विजय श्रीवास्तव, मनीषा झा सहित कई प्रमुख नाम शामिल थे। सभी ने मिलकर उपस्थित अधिकारियों को शॉल और भगवान श्रीराम लला का चित्र भेंट कर सम्मानित किया।

40 वर्षों की सेवा की मिसाल

कल्याणम करोति संस्था पिछले चार दशकों से नेत्र स्वास्थ्य, दिव्यांग सहायता और पुनर्वास के क्षेत्र में सक्रिय है। गोण्डा में यह नया नेत्र परीक्षण केंद्र संस्था की सेवाओं को और भी अधिक लोगों तक पहुँचाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें