Barabanki News: जिले के गोड़ा गांव में हुए बम विस्फोट और कीटनाशक दुकानदार शैलेंद्र मौर्य की हत्या के बाद पैदा हुए तनाव ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। इस घटना के बाद जब मंगलवार को पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे, तो उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और ठाकुर समाज पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि मौर्य समाज के लोगों को चुन-चुनकर मारा जा रहा है और राज्य सरकार ठाकुर बिरादरी के ‘गुंडा-माफियाओं’ के सामने झुक चुकी है।
स्वामी प्रसाद मौर्य की यह टिप्पणी महज एक बयान नहीं रही, बल्कि इससे सियासी बवाल खड़ा हो गया। ग्राम पंचायत रहटा, विकासखंड सूरतगंज के ग्राम प्रधान चंदन सिंह ने मौर्य के इस बयान पर नाराज़गी जताई और उनसे फोन पर तीखी बहस हो गई। इस बातचीत की ऑडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है।
ग्राम प्रधान का पलटवार: “मौर्य जी को माफी मांगनी चाहिए”
करीब 6 मिनट 14 सेकंड की इस वायरल ऑडियो क्लिप में चंदन सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य से सवाल किया कि जब वे पिछली सरकार में मंत्री थे और उनकी बेटी सांसद थीं, तब उन्होंने ठाकुर बिरादरी के खिलाफ कोई सवाल क्यों नहीं उठाया? उन्होंने कहा कि अब मौर्य एक छोटी घटना को बड़ा मुद्दा बनाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और ठाकुर समाज को बदनाम कर रहे हैं।
चंदन सिंह ने मौर्य पर यह भी आरोप लगाया कि वे राजनीतिक लाभ के लिए ठाकुर समाज को “आतंकवादी” बता रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि “राजपूताना रेजीमेंट” जैसे वीर सैनिकों की पृष्ठभूमि वाले समाज को इस तरह के आरोपों में घसीटना देश के सम्मान का अपमान है।
“मैं अपनी बात पर कायम हूं”: चंदन सिंह
जब मीडिया ने वायरल ऑडियो को लेकर चंदन सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने पुष्टि की कि ऑडियो में आवाज उनकी ही है और वे अपनी बात पर अडिग हैं। उन्होंने साफ कहा, “मैंने कोई अपशब्द नहीं कहा है, लेकिन मौर्य जी को अपने शब्दों के लिए माफी मांगनी चाहिए। अगर वे माफी नहीं मांगते तो हम हर जिले और हर चौराहे पर उनका पुतला फूंकेंगे।”
घटना की पृष्ठभूमि: क्या है पूरा मामला?
शनिवार रात गोड़ा गांव में कीटनाशक दुकानदार शैलेंद्र मौर्य की देसी बम से हत्या कर दी गई थी। इसके बाद गांव में भारी तनाव फैल गया। रविवार को जब शैलेंद्र का शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ बुलडोज़र कार्रवाई की मांग की।
पुलिस जांच में सामने आया कि यह हमला एक पूर्व नियोजित साजिश थी। अब तक 17 आरोपियों की पहचान हो चुकी है, जिनमें से 8 को गिरफ्तार किया गया है और बाकी की तलाश की जा रही है।
शैलेंद्र मौर्य की हत्या के बाद मौर्य समाज में आक्रोश देखा जा रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा इसे जातिगत हिंसा करार देने और ठाकुर बिरादरी को निशाने पर लेने के बाद मामला और गरमा गया है। अब ग्राम प्रधान चंदन सिंह का कड़ा प्रतिवाद और वायरल ऑडियो ने विवाद को और अधिक ज्वलंत बना दिया है।

Author: Shivam Verma
Description