Jalaun News: जिले में 15 मई को हुई दिनदहाड़े सर्राफा दुकान डकैती की सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में बुधवार को दो और बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है, जबकि दूसरा बदमाश पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुका है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
डकैती की पूरी वारदात
15 मई को जालौन के कोच क्षेत्र स्थित चंद कुआं इलाके में नवीन ज्वेलर्स की दुकान पर दोपहर के वक्त बदमाशों ने हथियारों के बल पर धावा बोला था। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने न केवल व्यापारियों में बल्कि पूरे शहर में दहशत फैला दी थी। बदमाश लाखों की ज्वेलरी व नकदी लेकर फरार हो गए थे। इस मामले ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए थे।
घटना के बाद पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए पांच टीमें गठित कीं और बदमाशों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी। डीआईजी झांसी और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर व्यापारियों को न्याय का भरोसा दिलाया था।
कल तीन बदमाश गिरफ्तार, आज दो और की गिरफ्तारी
इस मामले में कल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। बताया गया कि वे लूटा गया माल बेचने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। उस दौरान भी गोलीबारी हुई थी जिसमें एक बदमाश घायल हो गया था।
आज सुबह वाहन चेकिंग के दौरान दो और संदिग्ध बदमाश पुलिस को देख भागने लगे और फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश पुलिस के सामने झुक गया और खुद को गिरफ्तार करा दिया।
मौके से मिले हथियार व नकदी
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो तमंचे, कारतूस और कुछ नकदी बरामद हुई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस डकैती में कितने और लोग शामिल थे। एक अन्य फरार आरोपी की तलाश तेज़ कर दी गई है और अधिकारियों का दावा है कि उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस मामले में हुई त्वरित कार्रवाई से पुलिस की गंभीरता और तत्परता एक बार फिर साबित हुई है। हालांकि, दिनदहाड़े हुई इस घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जरूर बढ़ाई है। सर्राफा व्यापारियों ने पुलिस से नियमित गश्त और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

Author: Shivam Verma
Description