Hapur News: जनपद हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक बड़ी पुलिस कार्रवाई देखने को मिली, जब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और उत्तर प्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने संयुक्त ऑपरेशन में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक शार्प शूटर को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ढेर हुआ बदमाश नवीन कुमार पुत्र सेवा राम, गाजियाबाद जनपद के थाना लोनी क्षेत्र का रहने वाला था।
कई दिनों से पुलिस की रडार पर था नवीन
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नवीन कुमार पिछले कई महीनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ की निगरानी में था। वह कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के बेहद करीबी सहयोगी हाशिम बाबा के साथ मिलकर कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका था। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में उस पर हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, डकैती और मकोका जैसे गंभीर आरोपों के 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं, दो मामलों में दिल्ली की अदालतों से उसे सजा भी मिल चुकी थी।
मुठभेड़ की पूरी कार्यवाही
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह पुलिस को नवीन के हापुड़ में छिपे होने की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद स्पेशल सेल और एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। खुद को फंसता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से नवीन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नवीन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से पुलिस को हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं और बदमाश से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
एसटीएफ के प्रमुख अमिताभ यश ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि नवीन की मौत लॉरेंस बिश्नोई गैंग की आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस ऑपरेशन से गैंग की गतिविधियों पर बड़ी चोट पहुंची है। हापुड़ और आस-पास के इलाकों में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Author: Shivam Verma
Description